मुंबई, 12 मई एएसके समूह की रियल्टी केंद्रित निजी इक्वि़टी कंपनी ने डेवलपर कल्पतरू समूह द्वारा प्रवर्तित एक मध्य आय वर्ग हाउसिंग परियोजना में 200 करोड़ रुपए निवेश करने की घोषणा की है।
कंपनी ने बुधवार को यह घोषणा की लेकिन परियोजना में हिस्सेदारी को लेकर जानकारी नहीं दी।
कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि एएसके पॉपर्टी इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (एएसके पीआईए) ने पुणे के बानेर इलाके में 16 एकड़ जमीन में फैली परियोजना में निवेश किया है। परियोजना में 1,200 फ्लैट होंगे और करीब 19 लाख वर्ग फुट का विक्रय क्षेत्र होगा।
एएसके पीआईए के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित भगत ने बताया कि यह पुणे में कंपनी की 14वीं परियोजना है और इस निवेश के साथ एएसके समूह शहर में 1.2 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र में फैली परियोजनाओं में निवेश कर चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।