नयी दिल्ली, छह जुलाई वाणिज्यिक वाहन कंपनी अशोक लेलैंड ने कहा है कि जुलाई में देशभर में उसके संयंत्र 6 से 25 दिन परिचालन करेंगे।
चेन्नई की कंपनी ने कहा कि इस साल जुलाई में कुल बाजार मांग जून की तुलना में बेहतर है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि जुलाई में हमारे संयंत्र मई और जून की तुलना में अधिक दिन परिचालन करेंगे। विभिन्न स्थानों पर कंपनी के कारखानों में 6 से 25 दिन तक परिचालन होगा।
इससे पहले एक जून को कंपनी ने घोषणा की थी कि कमजोर मांग और विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन की वजह से उनके विनिर्माण संयंत्र महीने में सिर्फ 10 दिन काम करेंगे।
मई में अशोक लेलैंड ने कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच अपने विनिर्माण संयंत्रों में उत्पादन घटाने की घोषणा की थी।
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी की घरेलू बाजार के अलावा विभिन्न अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी उपस्थिति है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।