आशियाना हाउसिंग ने आवासीय परियोजना के निर्माण के लिए गुरुग्राम में 22 एकड़ जमीन खरीदी
By भाषा | Updated: June 21, 2021 16:52 IST2021-06-21T16:52:42+5:302021-06-21T16:52:42+5:30

आशियाना हाउसिंग ने आवासीय परियोजना के निर्माण के लिए गुरुग्राम में 22 एकड़ जमीन खरीदी
नयी दिल्ली, 21 जून रियल्टी कंपनी आशियाना हाउसिंग ने आवासीय परियोजना के निर्माण के लिए गुरुग्राम में करीब 170 करोड़ रुपए में 22 एकड़ जमीन खरीदी है।
इसके अलावा कंपनी ने हाल में ही पुणे में राजस्व साझाकरण आधार पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए करीब 12 एकड़ में एक रिहाइशी परियोजना के निर्माण के लिए विकास समझौता किया है।
आशियाना हाउसिंग के प्रबंध निदेशक विशाल गुप्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, "हमने रामप्रस्थ समूह से करीब 170 करोड़ रुपए में 22 एकड़ जमीन खरीदी है।"
उन्होंने बताया कि कंपनी न्यू गुरुग्राम के सेक्टर 93 में एक समूह आवासीय परियोजना का विकास करेगी।
गुप्ता ने कहा कि इस परियोजना का निर्माण शुरू करने के लिए अलग-अलग मंजूरी लेने में छह से आठ महीने लगेंगे।
इस परियोजना में संभावित बिक्री योग्य इलाका 21 लाख वर्ग फुट है।
कंपनी ने अपने कारोबार के विस्तार और भविष्य में वृद्धि की रणनीति के तहत इस महीने अपने पोर्टफोलियो में दो परियोजनाएं जोड़ी हैं।
दिल्ली की कंपनी आशियाना हाउसिंग की जयपुर, भिवाड़ी, जोधपुर, जमशेदपुर, नीमराणा, सोहना, लवासा, पुणे, हलोल, चेन्नई और कोलकाता में मौजूदगी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।