आसियान, भारत को डिजिटल संपर्क बढ़ाने के तरीके तलाशने चाहिए: सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री

By भाषा | Updated: August 11, 2021 14:33 IST2021-08-11T14:33:27+5:302021-08-11T14:33:27+5:30

ASEAN, India must find ways to enhance digital connectivity: Singapore Deputy Prime Minister | आसियान, भारत को डिजिटल संपर्क बढ़ाने के तरीके तलाशने चाहिए: सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री

आसियान, भारत को डिजिटल संपर्क बढ़ाने के तरीके तलाशने चाहिए: सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली, 11 अगस्त सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री और आर्थिक नीतियों के समन्वय मंत्री हेंग स्वी कीट ने बुधवार को कहा कि भारत और आसियान समूह को दोनों क्षेत्रों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए डिजिटल संपर्क तेज करने के तरीके तलाशने चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि सिंगापुर डिजिटल अर्थव्यवस्थाओं के बेहतर एकीकरण के लिए भारत के साथ साझेदारी करने का इच्छुक है और दोनों देशों को आंकड़े साझा करना चाहिए एवं आंकड़ों के स्थानीयकरण से बचना चाहिए।

एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशन्स (आसियान) के सदस्यों में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यामां, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं।

उन्होंने उद्योग संगठन सीआईआई की वार्षिक बैठक 2021 में कहा, "आसियान एक तेजी से बढ़ता हुआ उपभोक्ता बाजार है जिसमें एक बढ़ता हुआ मध्यम वर्ग है और एक आबादी है जो तेजी से डिजिटल रूप से जुड़ी हुई है। माल की आवाजाही और सीधे संपर्क से परे, आसियान और भारत के लिए डिजिटल संपर्क बढ़ाने के तरीके तलाशना भी जरूरी है।"

उप प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और सिंगापुर को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से व्यापार लेन-देन को सक्षम बनाने में मदद करनी चाहिए।

उन्होंने भारत-सिंगापुर मुक्त व्यापार समझौते को लेकर कहा कि दोनों देशों को इस समझौते से लाभ हुआ है और द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश एक अच्छी दर पर बढ़े हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ASEAN, India must find ways to enhance digital connectivity: Singapore Deputy Prime Minister

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे