असेन्ड लैबोरेटरीज ने अमेरिका में जीवाणुरोधी दवा की 20 हजार शीशी वापस मंगाई

By भाषा | Published: January 17, 2021 09:02 PM2021-01-17T21:02:44+5:302021-01-17T21:02:44+5:30

Ascend Laboratories recalled 20 thousand vials of antibacterial medicine in America | असेन्ड लैबोरेटरीज ने अमेरिका में जीवाणुरोधी दवा की 20 हजार शीशी वापस मंगाई

असेन्ड लैबोरेटरीज ने अमेरिका में जीवाणुरोधी दवा की 20 हजार शीशी वापस मंगाई

नयी दिल्ली, 17 जनवरी असेन्ड लैबोरेटरीज एलएलसी अपनी जीवाणु रोधी दवा सेफालेक्सिन की अमेरिकी बाजार से 20 हजार शीशी को वापस मंगा रही है। अमेरिका दवा नियामक की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

असेन्ड लैबोरेटरीज एलएलसी मुंबई स्थित अल्केम लैब्स की अनुषंगी कंपनी है।

अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासक की ताजा प्रवर्तन रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुये कहा गया है कि अमेरिका स्थित असेन्ड लैबोरेटरीज एलएलसी सेफालेक्सिन की 20,232 बोतलों को वापस मंगा रही है। इन दवाओं का विनिर्माण अल्केम लैबोरेटरीज में किया गया है।

अमेरिकी दवा नियामक ने कंपनी द्वारा दवा की शीशियों को वापस मंगाने के कदम को क्लास-दो वापसी बताया है। दवा नियामक के मुताबिक इस तरह की वापसी ऐसी स्थिति में होती है जहां संबंधित उतपाद के इस्तेमाल से अस्थाई अथवा चिकित्सा के रूप में गंभीर प्रतिकूल स्वास्थ्य संबंधी परिणाम की संभावनायें बहुत कम रहती हैं। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने यह वापसी 23 नवंबर 2020 को शुरू की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ascend Laboratories recalled 20 thousand vials of antibacterial medicine in America

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे