ई-वाहनों के लिए ‘फास्ट’ चार्जर पर काम कर रहा है एआरएआई : पांडेय
By भाषा | Updated: December 4, 2021 18:09 IST2021-12-04T18:09:30+5:302021-12-04T18:09:30+5:30

ई-वाहनों के लिए ‘फास्ट’ चार्जर पर काम कर रहा है एआरएआई : पांडेय
कानाकोना (गोवा), चार दिसंबर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय मोटर वाहन अनुसंधान संघ (एआरएआई) इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तेजी से बैटरी चार्ज करने वाला चार्जर बनाने पर काम कर रहा है।
उन्होंने भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा यहां इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने लिए आयोजित गोलमेज कार्यक्रम से इतर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पुणे के इस संस्थान ने पहले ही इस तरह के उत्पाद का एक नमूना विकसित कर लिया है।
पांडेय ने ई-वाहनों के उपयोग से संबंधित चुनौतियां के सवाल पर कहा, ‘‘सबसे बड़ी चुनौती यह है कि एक इलेक्ट्रिक बैटरी को चार्ज करने में बहुत समय लगता है। एआरएआई इस दिशा में काम रहा है और उसने फ़ास्ट चार्जर का एक नमूना भी विकसित कर लिया है, जो दिसंबर, 2022 तक तैयार हो जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि एआरएआई को इस कार्य को अक्टूबर, 2022 तक पूरा करने के लिए कहा गया है, ताकि दिसंबर 2022 तक उपयोगकर्ताओं को यह फास्ट चार्जर को उपलब्ध कराया जा सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।