इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग समय को कम करने के लिए तकनीक विकसित करें एआरएआई: पांडेय

By भाषा | Updated: November 20, 2021 19:48 IST2021-11-20T19:48:48+5:302021-11-20T19:48:48+5:30

ARAI to develop technology to reduce charging time for electric vehicles: Pandey | इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग समय को कम करने के लिए तकनीक विकसित करें एआरएआई: पांडेय

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग समय को कम करने के लिए तकनीक विकसित करें एआरएआई: पांडेय

पुणे, 20 नवंबर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने शनिवार को कहा कि भारतीय मोटर वाहन अनुसंधान संघ (एआरएआई) को इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग समय को कम करने के लिए तकनीक विकसित करना चाहिए।

भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा एआरएआई, सियाम और एसीएमए के सहयोग से आयोजित एक उद्योग संवाद सम्मेलन के बाद यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह बात कही। मोटर वाहन क्षेत्र के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के बारे में जानकारी साझा करने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया गया था।

वाहन क्षेत्र सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 14-15 प्रतिशत का योगदान देता है, जो 25-30 प्रतिशत तक जा सकता है और भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रधानमंत्री के विजन को पूरा करने में सहायता कर सकता है।

पांडेय ने कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में सरकार द्वारा प्रदान की गई विभिन्न योजनाओं और सब्सिडी के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भारी वृद्धि हुई है।’’

हालांकि, उन्होंने वाहनों को चार्ज करने में लगने वाले समय सहित इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में आने वाली चुनौतियों के बारे में भी बताया।

मंत्री ने कहा, ‘‘चार्जिंग से संबंधित इन समस्याओं को दूर करने के लिए, मैं भारतीय मोटर वाहन अनुसंधान संघ (एआरएआई) से चार्जिंग समय को कम करने वाली तकनीक विकसित करने का आग्रह करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ARAI to develop technology to reduce charging time for electric vehicles: Pandey

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे