अपूर्व दीवानजी ने गो एयरलाइंस के निदेशक मंडल से इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: June 24, 2021 21:37 IST2021-06-24T21:37:58+5:302021-06-24T21:37:58+5:30

Apoorva Dewanji resigns from the board of Go Airlines | अपूर्व दीवानजी ने गो एयरलाइंस के निदेशक मंडल से इस्तीफा दिया

अपूर्व दीवानजी ने गो एयरलाइंस के निदेशक मंडल से इस्तीफा दिया

मुंबई 24 जून विमानन कंपनी गो एयरलाइंस (इंडिया) लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि स्वतंत्र निदेशकों में से एक अपूर्व दीवानजी ने कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया। गो एयर ने हालांकि कंपनी का नाम बदल कर गो फर्स्ट कर लिया है।

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार दीवानजी का स्वतंत्र निदेशक के रूप में इस्तीफा एक जून, 2021 से प्रभावी है। वह अपने शेयरों को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने की भी तैयारी कर रही है। विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘गो एयरलाइंस के एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में योगदान के 10 साल पूरे होने के बाद, अपूर्व दीवानजी ने पेशेवर कार्यों में व्यस्तता के कारण निदेशक मंडल से सेवानिवृत्त होने की इच्छा व्यक्त की है।’’

पेशे से वकील दीवानजी वर्ष 2011 से कंपनी में निदेशक के पद पर थे।

गो एयरलाइंस के निदेशक मंडल में फिलहाल नौ सदस्य हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Apoorva Dewanji resigns from the board of Go Airlines

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे