एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल के आईपीओ को 15 गुना अभिदान
By भाषा | Updated: December 23, 2020 20:30 IST2020-12-23T20:30:22+5:302020-12-23T20:30:22+5:30

एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल के आईपीओ को 15 गुना अभिदान
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को निर्गम के अंतिम दिन 15 गुना अभिदान मिला।
कंपनी का आईपीओ सोमवार को खुला और कुछ घंटों में ही इसे पूर्ण अभिदान मिल गया था। इससे पहले बर्गर किंग इंडिया तथा मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियल्टीज के आईपीओ को कुछ घंटों में ही अधिक अभिदान प्राप्त हो गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल के आईपीओ को कुल 10,02,71,821 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। निर्गम का आकार 66,66,342 शेयरों का है।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) खंड को 9.67 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 18.69 गुना ओर खुदरा निवेशकों के खंड को 16.55 गुना अभिदान मिला।
आईपीओ के तहत 85 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए और 68,24,933 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 313 से 315 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लि. और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लि. आईपीओ का प्रबंधन कर रही हैं। कपंनी ने पिछले सप्ताह एंकर निवेशकों से 90 करोड़ रुपये जुटाए थे।
एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल देश की प्रमुख ठोस कचरा प्रबंधन कंपनी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।