Amrit Bharat Express in Bihar: सबसे आगे बिहार और 5 अमृत भारत ट्रेन?, जानिए रूट, समय-सारिणी और फेयर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 19, 2025 17:16 IST2025-07-19T17:13:52+5:302025-07-19T17:16:19+5:30

Amrit Bharat Express in Bihar: एक दरभंगा और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच, जिसकी शुरुआत 2023 में हुई थी और दूसरी मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सहरसा तक चलने वाली, जिसकी शुरुआत 24 अप्रैल, 2025 को हुई थी।

Amrit Bharat Express in Bihar and 5 Amrit Bharat trains forefront Know route, timetable and fare Check route, schedule, other details | Amrit Bharat Express in Bihar: सबसे आगे बिहार और 5 अमृत भारत ट्रेन?, जानिए रूट, समय-सारिणी और फेयर

file photo

Highlightsअधिकारियों ने बताया कि अब यह संख्या बढ़कर पांच हो गई है। चार नयी ट्रेन पहले वाली ट्रेन का उन्नत संस्करण हैं।1,000 किलोमीटर की दूरी लगभग साढ़े 17 घंटे में तय करेगी।

Amrit Bharat Express in Bihar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुक्रवार को चार गैर-वातानुकूलित अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत किए जाने के बाद बिहार से चलने वाली ऐसी ट्रेन की संख्या बढ़कर पांच हो जाएगी। अत्याधुनिक तकनीक वाली ये ट्रेन आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए बनाई गई हैं। इसके साथ ही, बिहार से चलने वाली ऐसी ट्रेन की संख्या देश के किसी भी राज्य की तुलना में सबसे अधिक हो गई है, जहां इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। शुक्रवार को शुरू की गईं ट्रेन से पहले, बिहार में दो अमृत भारत ट्रेन थीं - एक दरभंगा और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच, जिसकी शुरुआत 2023 में हुई थी और दूसरी मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सहरसा तक चलने वाली, जिसकी शुरुआत 24 अप्रैल, 2025 को हुई थी।

अधिकारियों ने बताया कि अब यह संख्या बढ़कर पांच हो गई है। उन्होंने कहा कि ये चार नयी ट्रेन पहले वाली ट्रेन का उन्नत संस्करण हैं, जो बेहतर यात्री सुविधाएं जैसे बेहतर आराम और बेहतर सुरक्षा प्रौद्योगिकी सुनिश्चित करेंगी। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘राजेंद्र नगर (पटना के पास) - नयी दिल्ली अमृत भारत ट्रेन लगभग 1,000 किलोमीटर की दूरी लगभग साढ़े 17 घंटे में तय करेगी।

स्लीपर श्रेणी में पूरी यात्रा का किराया 560 रुपये होगा। इसकी नियमित सेवा 31 जुलाई से शुरू होगी।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘दूसरी ट्रेन, बिहार के बापूधाम मोतिहारी और आनंद विहार (नयी दिल्ली) के बीच चलेगी। यह भी 1,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और स्लीपर श्रेणी के लिए पूरी यात्रा का किराया 555 रुपये होगा।

इसकी नियमित सेवा की घोषणा अभी नहीं की गई है और इसकी घोषणा अलग से की जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बिहार के दरभंगा और उत्तर प्रदेश के गोमती नगर के बीच तीसरी ट्रेन में गैर-एसी स्लीपर श्रेणी के लिए पूरी यात्रा का किराया 415 रुपये होगा और इसकी सामान्य सेवा 26 जुलाई से शुरू होगी।’’ चौथी अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन बिहार के भागलपुर से हुआ।

लेकिन यह 24 जुलाई से पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन और गोमती नगर के बीच साप्ताहिक रूप से चलेगी। हालांकि, रेलवे के अनुसार, इस अमृत भारत ट्रेन का सबसे ज़्यादा फ़ायदा बिहार को मिलेगा क्योंकि इसका लगभग पूरा मार्ग इसी राज्य से होकर गुजरता है।

रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि इन हाई-टेक ट्रेन को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलने और मध्यम वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए एक स्मार्ट, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। कुमार ने कहा, ‘‘इन चार ट्रेन के उद्घाटन से पहले, देश में कुल तीन अमृत भारत ट्रेन चल रही थीं। रेल मंत्रालय मध्यम वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लाभ के लिए 100 और अमृत भारत रेक बनाने पर काम कर रहा है।’’ 

Web Title: Amrit Bharat Express in Bihar and 5 Amrit Bharat trains forefront Know route, timetable and fare Check route, schedule, other details

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे