"पीएम मोदी की एक और जीत के बाद 4 जून को रिकॉर्ड बनाएगा भारतीय शेयर बाजार": अमित शाह

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 13, 2024 14:57 IST2024-05-13T14:56:10+5:302024-05-13T14:57:37+5:30

अमित शाह का कहना है कि शेयर बाजार पहले भी ज्यादा गिरा है। ऐसे में बाजार की गतिविधियों को सीधे चुनाव से जोड़ना बुद्धिमानी नहीं है। शायद ये गिरावट कुछ अफवाहों की वजह से हुई।

Amit Shah Says Indian Stock Market Will Create Records On June 4 After PM Modi's Another Victory | "पीएम मोदी की एक और जीत के बाद 4 जून को रिकॉर्ड बनाएगा भारतीय शेयर बाजार": अमित शाह

"पीएम मोदी की एक और जीत के बाद 4 जून को रिकॉर्ड बनाएगा भारतीय शेयर बाजार": अमित शाह

Highlightsसात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।अमित शाह ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार 4 जून को नए रिकॉर्ड बनाएगा।अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया भी सपाट रुख के साथ 83.51 पर खुला।

नई दिल्ली: गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने सोमवार को अपनी पार्टी के लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने का भरोसा जताया और कहा कि भारतीय शेयर बाजार 4 जून को नए रिकॉर्ड बनाएगा। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

अमित शाह ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, ''बाजार पहले भी ज्यादा गिरा है। ऐसे में बाजार की गतिविधियों को सीधे चुनाव से जोड़ना बुद्धिमानी नहीं है। शायद ये गिरावट कुछ अफवाहों की वजह से हुई। मेरी राय में, 4 जून से पहले खरीदारी करें। बाजार में तेजी आने वाली है।''

मई के महीने में अब तक सेंसेक्स 3,000 अंक या 4 प्रतिशत से अधिक गिरकर 71,940 पर आ गया है, जबकि 30 अप्रैल को यह 74,981 पर था। VIX भी 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 21 पर पहुंच गया है, जो बाजारों में अस्थिरता का संकेत देता है। कुछ विश्लेषक इसे मौजूदा आम चुनावों में एनडीए की जीत के कम अंतर की संभावना से जोड़ रहे हैं।

अमित शाह ने कहा कि अलग-अलग कारणों से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव होता रहता है। उन्होंने कहा, "कृपया मेरी बात पर ध्यान दें, 4 जून को यह शेयर बाजार एक बार फिर नए रिकॉर्ड बनाएगा।" शाह ने बताया कि वह इस बात को लेकर आशावादी क्यों थे कि भारतीय शेयर बाजार किस दिशा में जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा, "जब भी स्थिर सरकार होती है, बाजार अच्छा प्रदर्शन करते हैं। मोदीजी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में वापस आ रहे हैं। इस प्रकार, मेरी भविष्यवाणी।" चुनाव पर अमित शाह ने कहा कि अब तक हुए तीन चरणों में मुझे उम्मीद है कि बीजेपी 190 से ज्यादा सीटें जीतेगी।

अमित शाह ने कहा, "इस प्रकार हमने अच्छी बढ़त बना ली है। मैं इस बात को लेकर भी आश्वस्त हूं कि चौथा चरण हमारे लिए बहुत अच्छा रहने वाला है।' मुझे पूर्वी भारत-बंगाल, ओडिशा में बढ़त हासिल करने की उम्मीद है। उत्तर पूर्व में भी हमें बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए।"

सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 656.52 अंक गिरकर 72,007 पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी भी 174.15 अंक गिरकर 21,900 के नीचे आ गया। टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एसबीआई और एनटीपीसी घरेलू इक्विटी बाजार को खींचने वाले सबसे बड़े पिछड़े खिलाड़ी थे। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया भी सपाट रुख के साथ 83.51 पर खुला।

Web Title: Amit Shah Says Indian Stock Market Will Create Records On June 4 After PM Modi's Another Victory

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे