अमेजन वंचित समुदाय के 20,000 छात्र-छात्राओं को डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराएगी
By भाषा | Updated: October 12, 2021 23:16 IST2021-10-12T23:16:56+5:302021-10-12T23:16:56+5:30

अमेजन वंचित समुदाय के 20,000 छात्र-छात्राओं को डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराएगी
नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया वंचित समुदाय के छात्र-छात्राओं को डिजिटल रूप से सशक्त करने के लिए कदम उठाएगी। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वह वंचित समुदाय के 20,000 विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराएगी।
कंपनी अपनी ‘डेलिवरिंग स्माइल’ पहल के तहत करीब 150 छोटे-बड़े गैर-लाभकारी संगठनों के साथ भागीदारी में एक लाख विद्यार्थियों के जीवन में बदलाव लाएगी।
अमेजन इंडिया ने बयान में कहा, ‘‘हम छोटे-बड़े गैर-लाभकारी संगठनों के साथ भागीदारी में सीधे 20,000 छात्र-छात्राओं को डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराएंगे। इससे देशभर में एक लाख से अधिक विद्यार्थियों के जीवन में बदलाव आएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।