अमेजन ने अपनी वैश्विक कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा पहल भारत में शुरू की

By भाषा | Updated: September 28, 2021 16:33 IST2021-09-28T16:33:10+5:302021-09-28T16:33:10+5:30

Amazon launches its global computer science education initiative in India | अमेजन ने अपनी वैश्विक कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा पहल भारत में शुरू की

अमेजन ने अपनी वैश्विक कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा पहल भारत में शुरू की

नयी दिल्ली, 28 सितंबर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने मंगलवार को भारत में अपना वैश्विक कंप्यूटर विज्ञान (सीएस) शिक्षा कार्यक्रम - अमेजन फ्यूचर इंजीनियर (एएफई) शुरू करने की घोषणा की। इसके तहत वंचित समुदाय के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा और नौकरी के अवसर उपलब्ध कराये जाएंगे।

अमेजन का लक्ष्य कार्यक्रम के पहले वर्ष में, भारत के सात राज्यों में 900 सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के एक लाख से अधिक छात्रों को कंप्यूटर विज्ञान की पढ़ाई का अवसर प्रदान करना है।

अमेरिकी कंपनी कर्नाटक, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, ओडिशा और तेलंगाना के सरकारी स्कूलों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा-केंद्रित गैर-लाभकारी संगठनों के साथ साझेदारी करेगी।

अमेजन इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वैश्विक) और क्षेत्रीय प्रमुख अमित अग्रवाल ने एक ‘ऑनलाइन’ कार्यक्रम में कहा, "कंप्यूटर विज्ञान की सर्वव्यापी प्रकृति ने इसे रोजगार परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण कौशल बना दिया है। कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा तक शुरुआत में ही पहुंच भारत के युवाओं को सर्वश्रेष्ठ भविष्य के निर्माण का अवसर प्रदान करने में काफी मदद करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amazon launches its global computer science education initiative in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे