Amazon-Flipkart की सेल 23 सितंबर से शुरू, SBI कार्ड्स पर मिलेंगे इतने छूट-प्राइम मेंबर्स को मिलेगा यह फायदा

By भाषा | Published: September 14, 2022 02:55 PM2022-09-14T14:55:55+5:302022-09-14T15:02:37+5:30

आपको बता दे कि जो लोग अमेजन से शॉपिंग करेंगे और वे भारतीय स्टेट बैंक के डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें उनके शॉपिंग पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी।

Amazon-Flipkart online sale starts September 23 discounts available SBI cards Prime members benefit | Amazon-Flipkart की सेल 23 सितंबर से शुरू, SBI कार्ड्स पर मिलेंगे इतने छूट-प्राइम मेंबर्स को मिलेगा यह फायदा

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

Highlightsत्योहारों पर होने वाले सेल के लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट रेडी है। ऐसे में अमेजन का सेल 23 सितंबर से शुरू हो रहा है। वहीं फ्लिपकार्ट पर भी सेल 23 सितंबर से शुरू होगी जो इस महीने के अन्त तक चलेगी।

Amazon-Flipkart Online Sale 2022: ई-वाणिज्य क्षेत्र की बड़ी कंपनियों अमेजन और फ्लिपकार्ट पर त्योहारों के मौसम में लगने वाली ‘सेल’ 23 सितंबर से शुरू होगी। अमेजन इंडिया पर ‘द अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ 28 से 29 दिन तक चलेगा वहीं फ्लिपकार्ट ने ‘द बिग बिलियन डेज 2022’ सितंबर महीने के अंत तक चलाने की घोषणा की है। 

अमेजन इंडिया ने क्या बोला

अमेजन इंडिया में उपाध्यक्ष नूर पटेल ने बताया, ‘‘हमारी सेल में 11 लाख विक्रेता शामिल होंगे जिनमें से दो लाख स्थानीय स्टोर हैं। इस बार विशेष बात यह है कि सेल दो साल की महामारी के बाद आ रही है।’’ 

आपको बता दें कि अमेजन 23 सितंबर को शुरू होने वाली अपने सेल से 24 घंटे पहले ही अपने प्राइम सदस्यों के लिए पेशकश शुरू कर देगी। पटेल ने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान विभिन्न श्रेणियों में 2,000 से अधिक नई पेशकश की उम्मीद है। 

एसबीआई कार्ड से शॉपिंग करने पर मिलेगी 10 फीसदी की छूट

भारतीय स्टेट बैंक इस सेल के पहले चरण में साझेदार है और इसके डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि सेल दीपावली से तीन से चार दिन पहले तक जारी रहेगी। अमेजन पर 150 से अधिक प्रचारक (इन्फ्लुऐंसर) होंगे जो 600 से अधिक लाइव प्रसारण करके ग्राहकों को खरीद में मदद देंगे। 

भारतीय बाजारों में बड़े अभिनेताओं के साथ उतर रही है फ्लिपकार्ट 

दूसरी ओर फ्लिपकार्ट अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, महेंद्र सिंह धोनी जैसे अनेक हस्तियों के माध्यम से बिग बिलियन डेज कार्यक्रम का प्रचार करेगी। कंपनी का दावा है कि उसके पास 4.2 लाख विक्रेता साझेदार हैं। 

फ्लिपकार्ट के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘द बिग बिलियन डेज अपने परिचालनों के जरिए सतत तरीके से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और देशभर में रोजगार सृजन एवं आजीविका अवसर देने का प्रयास है।’’

Web Title: Amazon-Flipkart online sale starts September 23 discounts available SBI cards Prime members benefit

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे