कोविड के खिलाफ अभियान में सभी बंदरगाह सीएसआर कार्यों के जरिये योगदान दे रहे : मंडाविया

By भाषा | Updated: July 7, 2021 22:19 IST2021-07-07T22:19:07+5:302021-07-07T22:19:07+5:30

All ports are contributing through CSR works in the campaign against Kovid: Mandaviya | कोविड के खिलाफ अभियान में सभी बंदरगाह सीएसआर कार्यों के जरिये योगदान दे रहे : मंडाविया

कोविड के खिलाफ अभियान में सभी बंदरगाह सीएसआर कार्यों के जरिये योगदान दे रहे : मंडाविया

नयी दिल्ली सात जुलाई केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को कहा कि सभी बंदरगाह अपनी कंपनी सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) कार्यों के माध्यम से कोविड-19 के खिलाफ अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं।

उन्होंने कच्छ के रामबाग में सरकारी अस्पताल में चिकित्सीय ऑक्सीजन उत्पादन इकाई के उद्घाटन करने के बाद यह भी कहा कि यह बंदरगाहों की जिम्मेदारी है कि वे आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में मदद करें।

आधिकारिक बयान के अनुसार दीनदयाल पोर्ट ने अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए करीब 50 लाख रुपये की लागत से यह सुविधा स्थापित की है। ऑक्सीजन संयंत्र की उत्पादन क्षमता पांच से छह के दबाव पर बीस हजार लीटर प्रति घंटा है।

केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री मंडाविया ने कहा कि ऑक्सीजन संयंत्र अस्पताल के सभी बिस्तरों और वार्डों में सुचारू और निरंतर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। उन्होंने बंदरगाह की टीम को और संबंधित पक्षों को एक महीने के भीतर दूसरा ऑक्सीजन संयत्र स्थापित करने के लिए बधाई भी दी।

मंडाविया ने कहा कि सभी बंदरगाह कोविड महामारी के खिलाफ अभियान में सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से अपना योगदान दे रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All ports are contributing through CSR works in the campaign against Kovid: Mandaviya

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे