अजय माथुर ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक का पदभार संभाला

By भाषा | Updated: March 15, 2021 17:10 IST2021-03-15T17:10:28+5:302021-03-15T17:10:28+5:30

Ajay Mathur takes over as Director General of International Solar Alliance | अजय माथुर ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक का पदभार संभाला

अजय माथुर ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक का पदभार संभाला

नयी दिल्ली, 15 मार्च अजय माथुर ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के महानिदेशक का पदभार संभाला। आईएसए ने एक बयान में यह जानकारी दी।

जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री की परिषद के सदस्य माथुर, टेरी और बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाले ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के महानिदेशक रह चुके हैं।

बयान के अनुसार 15 फरवरी को आईएसए के विशेष सभा में माथुर को महानिदेशक चुना गया। उनकी नियुक्ति चार साल के लिये की गयी है जिसे अगले कार्यकाल के लिये बढ़ाया जा सकता है।

बयान में कहा गया है, ‘‘डा. अजय माथुर ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक का पदभार संभाल लिया।’’

उन्होंने उपेन्द्र त्रिपाठी का स्थान लिया जिन्होंने रविवार को अपना कार्यकाल पूरा किया। त्रिपाठी 2017 से आईएसए के महानिदेशक थे।

भारत ने माथुर के नाम का प्रस्ताव किया था, जिसे विशेष सभा ने मंजूरी दे दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ajay Mathur takes over as Director General of International Solar Alliance

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे