एयरटेल नेक्सट्रा अपने डेटा केंद्र की क्षमता को 2025 तक तीन गुना बढ़ाएगी
By भाषा | Updated: September 30, 2021 17:30 IST2021-09-30T17:30:36+5:302021-09-30T17:30:36+5:30

एयरटेल नेक्सट्रा अपने डेटा केंद्र की क्षमता को 2025 तक तीन गुना बढ़ाएगी
नयी दिल्ली 30 सितंबर दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की अनुषंगी कंपनी नेक्सट्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 2025 तक अपनी डेटा केंद्र क्षमता को तीन गुना करने के लिए 5,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
कंपनी इसके लिए हाइपरस्केल परिसर स्थापित करेगी और साथ ही डेटा केंद्र चलाने में पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा की हिस्सेदारी को वर्तमान में 35 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करेगी।
एयरटेल कारोबार के निदेशक और सीईओ अजय चितकारा ने कहा, ‘‘हम अपने डेटा केंद्रों के विस्तार के लिए 5,000 करोड़ रुपये का नया निवेश कर रहे हैं। कुछ काम पहले ही शुरू हो चुका है। एक संगठन के रूप में हम एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो 70 और शहरों में पहुंच बढ़ाएगा।’’
कंपनी 10 बड़े डेटा केंद्रों समेत 120 से अधिक एज डेटा केंद्रों का संचालन करने के साथ देश के 70 शहरों को कवर करने का दावा करती है। कंपनी अगले 5-6 महीनों में मौजूदा डेटा केंद्रों में 40 मेगावाट क्षमता जोड़ने की योजना बना रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।