महंगा होंगे Airtel के सभी डेटा प्लान, इस कारण भारती एयरटेल ने लिया फैसला, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 28, 2023 15:47 IST2023-02-28T15:14:48+5:302023-02-28T15:47:22+5:30

गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले महीने अपने न्यूनतम रिचार्ज या 28 दिन की मोबाइल फोन सेवा योजना के शुरुआती स्तर के प्लान (99) की कीमत लगभग 57 प्रतिशत बढ़कर 155 रुपये कर दी थी। यह बढ़ोतरी आठ सर्किलों में की गई।

Airtel bharti to raise mobile services rates across all plans in 2023 | महंगा होंगे Airtel के सभी डेटा प्लान, इस कारण भारती एयरटेल ने लिया फैसला, जानें

महंगा होंगे Airtel के सभी डेटा प्लान, इस कारण भारती एयरटेल ने लिया फैसला, जानें

Highlightsकंपनी के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा कि दूरसंचार व्यवसाय में पूंजी पर रिटर्न बहुत कम है और इस साल एक दर वृद्धि की उम्मीद है।दूसरी चीजों पर खर्च में हुई वृद्धि के मुकाबले मोबाइल दरों में बढ़ोतरी काफी कम हैः सुनील मित्तल

बार्सिलोनाः भारती एयरटेल इस साल अपने सभी प्लान में मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाने पर विचार कर रही है। टेलीकॉम कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने बार्सिलोना के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले महीने अपने न्यूनतम रिचार्ज या 28 दिन की मोबाइल फोन सेवा योजना के शुरुआती स्तर के प्लान (99) की कीमत लगभग 57 प्रतिशत बढ़कर 155 रुपये कर दी थी। यह बढ़ोतरी आठ सर्किलों में की गई।

सुनील मित्तल ने पीटीआई-भाषा के एक सवाल के जवाब में कहा कि दूरसंचार व्यवसाय में पूंजी पर प्रतिफल बहुत कम है और इस साल एक दर वृद्धि की उम्मीद है। उनसे पूछा गया था कि जब कंपनी के बही-खाते बेहतर स्थिति में हैं, तो ऐसे में दरों में बढोतरी की जरूरत कितनी है? मित्तल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि यह (दर वृद्धि) सभी जगह होगी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने बहुत अधिक पूंजी निवेश किया है। इससे बही-खाते मजबूत हो रहे हैं, लेकिन उद्योग में पूंजी पर प्रतिफल (रिटर्न) बहुत कम है।

मित्तल ने कहा कि इसे बदलने की जरूरत है। जो भारत में जरूरी है। टेलीकॉम कंपनी के चेयरमैन ने कहा, मुझे उम्मीद है कि यह इस साल होगा।’’ निम्न आयवर्ग पर मूल्य वृद्धि के प्रभाव के बारे में पूछने पर मित्तल ने कहा कि दूसरी चीजों पर खर्च में हुई वृद्धि के मुकाबले मोबाइल दरों में बढ़ोतरी काफी कम है। 

कंपनी ने अपने 99 रुपये के न्यूनतम रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया, जिसके तहत उसने 200 एमबी डेटा और कॉल 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से देने की पेशकश की। एयरटेल का अल्पकालिक एआरपीयू लक्ष्य 200 रुपये है, जिसे 300 रुपये करने का लक्ष्य है। मित्तल ने कहा कि खासतौर पर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करने से भारत को काफी फायदा हो रहा है। सुनील मित्तल ने कहा, सरकार ने बीएसएनएल और वोडाफोन आइडिया के समर्थन से दूरसंचार उद्योग के बुनियादी ढांचे को स्वस्थ बनाने के लिए बहुत कुछ किया है।

Web Title: Airtel bharti to raise mobile services rates across all plans in 2023

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे