एयर इंडिया अपने यात्रियों के लिए लेकर आई नया प्लान, फ्लाइट में होगा महाराजा क्लास

By भाषा | Updated: June 23, 2018 05:12 IST2018-06-23T05:12:29+5:302018-06-23T05:12:29+5:30

उन्नत प्रीमियम क्लास को 'महाराजाडायरेक्ट' नाम दिया गया है और एयरलाइन को इन प्रीमियम क्लास से अपना राजस्व प्रति दिन 6.5 करोड़ रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है। अभी मौजूदा राजस्व प्रति दिन चार करोड़ रुपये है। 

Air India To Launch Revised 'Maharaja' Business Class Seats On International Flights | एयर इंडिया अपने यात्रियों के लिए लेकर आई नया प्लान, फ्लाइट में होगा महाराजा क्लास

एयर इंडिया अपने यात्रियों के लिए लेकर आई नया प्लान, फ्लाइट में होगा महाराजा क्लास

नई दिल्ली, 23 जूनः एयर इंडिया ने लंबी दूरी के यात्रियों को लुभाने और राजस्व बढ़ाने के वास्ते अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान भरने वाले अपने बोइंग विमानों के बेड़े में प्रथम तथा बिजनेस क्लास को और उन्नत बनाया है। चालक दल के सदस्यों की नयी वर्दी के साथ ही सेवाओं में सुधार उस समय किया गया है जब सरकार ने घाटे में चल रही सरकारी विमान वाहक सेवा के लिए विनिवेश की योजना अभी रोक दी है। 

उन्नत प्रीमियम क्लास को 'महाराजाडायरेक्ट' नाम दिया गया है और एयरलाइन को इन प्रीमियम क्लास से अपना राजस्व प्रति दिन 6.5 करोड़ रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है। अभी मौजूदा राजस्व प्रति दिन चार करोड़ रुपये है। 

नागरिक उड्डन सचिव आर एन चौबे ने महाराजा डायरेक्ट की घोषणा करते हुए कहा कि किसी भी एयरलाइन के लिए राजस्व का अहम स्रोत बिजनेस और प्रथम क्लास होता है इसलिए दुनिया की किसी भी एयरलाइन के बिजनेस क्लास की बराबरी करने के लिए एयर इंडिया के बिजनेस क्लास को उन्नत बनाने की कोशिश की गई है। 

उन्होंने कहा कि यात्रियों को उतने ही पैसे में बेहतर अनुभव मिलेगा जितने वे पहले दे रहे थे। उन पर कोई भी अतिरिक्त भार नहीं लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुधार करने के बाद एयर इंडिया का राजस्व करीब 20 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है। 

इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि सरकार एयर इंडिया को आज के मुकाबले और बेहतर कंपनी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। एयरलाइन और उसके कर्मचारियों का उसके वित्तीय और विरासत के मुद्दों पर बहुत कम नियंत्रण है लेकिन वे निश्चत तौर पर सेवाओं में सुधार और एयरलाइन के लिए चमत्कार कर सकते हैं। 

एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रदीप कुमार खरोला ने कहा कि अमेरिका जैसे गंतव्यों पर जाने वाले उसके बोइंग 777 विमान के बेड़े में प्रथम और बिजनेस क्लास की सीटों को जुलाई अंत तक उन्नत बनाया जाएगा जबकि अधिकतर यूरोप जाने वाले बोइंग 787 विमान को उन्नत बनाने में एक और माह लगेगा। 

इन विमानों में चालक दल के सदस्यों की नई वर्दी होगी जो पारंपरिक और पश्चिमी पोशाक का मिला जुला रूप होगी। साथ ही यात्रियों को स्वादिष्ट व्यंजन और क्षेत्र के आधार पर पेय पदार्थ परोसे जाएंगे। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Air India To Launch Revised 'Maharaja' Business Class Seats On International Flights

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे