Air India Additional checks: दिल्ली और पंजाब यात्री ध्यान दें, एअर इंडिया में सफर करने से पहले देख लें शेयडूल, हवाईअड्डे पर 30 नवंबर तक आगंतुक प्रवेश टिकट बंद, ऐसे करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 7, 2023 03:57 PM2023-11-07T15:57:06+5:302023-11-07T15:59:14+5:30

Air India Additional checks: बढ़ते खतरे के मद्देनजर दिल्ली हवाईअड्डे पर 30 नवंबर तक आगंतुक प्रवेश टिकट जारी करना बंद कर दिया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Air India Additional checks in place for Air India passengers Delhi airport till November 30 Delhi and Punjab passengers should pay attention check schedule | Air India Additional checks: दिल्ली और पंजाब यात्री ध्यान दें, एअर इंडिया में सफर करने से पहले देख लें शेयडूल, हवाईअड्डे पर 30 नवंबर तक आगंतुक प्रवेश टिकट बंद, ऐसे करें चेक

file photo

Highlightsआगुंतकों का प्रवेश 30 नवंबर तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने सोमवार को इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया है।अस्थायी प्रवेश पास के साथ-साथ सरकारी पदाधिकारियों के परिचालन उद्देश्यों में छूट दी जाएगी।

Air India Additional checks: राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब के हवाई अड्डों से एअर इंडिया के विमानों में यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त जांच से होकर गुजरना पड़ेगा और बढ़ते खतरे के मद्देनजर दिल्ली हवाईअड्डे पर 30 नवंबर तक आगंतुक प्रवेश टिकट जारी करना बंद कर दिया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक, अस्थायी हवाई अड्डा प्रवेश पास के अलावा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए)की टर्मिनल इमारत में आगुंतकों का प्रवेश 30 नवंबर तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने सोमवार को इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया है।

सूत्रों ने बताया कि आईजीआईए और पंजाब में हवाई अड्डों पर एअर इंडिया की उड़ानों के लिए 'सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक' किया जाएगा। आमतौर पर इसे विमान में सवार होने से पहले यात्रियों और उनके हाथ में मौजूद सामान की जांच के रूप में संदर्भित किया जाता है। यह प्राथमिक सुरक्षा जांच के अतिरिक्त होता है। हालांकि एअर इंडिया की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर अस्थायी प्रवेश पास के साथ-साथ सरकारी पदाधिकारियों के परिचालन उद्देश्यों में छूट दी जाएगी। यह प्रतिबंध 30 नवंबर तक जारी रहेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, एक अलगाववादी समूह ने लोगों को 19 नवंबर को एअर इंडिया के विमानों में यात्रा नहीं करने को कहा है। 

Web Title: Air India Additional checks in place for Air India passengers Delhi airport till November 30 Delhi and Punjab passengers should pay attention check schedule

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे