अमेरिका में अल्पकालिक ऋण सीमा निर्धारण पर समझौता, संकट टला

By भाषा | Updated: October 7, 2021 22:51 IST2021-10-07T22:51:54+5:302021-10-07T22:51:54+5:30

Agreement on setting short-term debt limits in America, crisis averted | अमेरिका में अल्पकालिक ऋण सीमा निर्धारण पर समझौता, संकट टला

अमेरिका में अल्पकालिक ऋण सीमा निर्धारण पर समझौता, संकट टला

वाशिंगटन, सात अक्टूबर (एपी) अमेरिकी सीनेट के सत्ता पक्ष के नेता चक शूमर ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार के कर्ज अधिकार को दिसंबर तक बढ़ाने के लिए रिपब्लिकन पार्टी के साथ एक समझौता हो गया है, जिससे ऋण संकट को अस्थायी रूप से टाल दिया गया है।

शूमर ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि इसे आज जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।’’

समझौते के तहत रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक नेताओं ने देश की उधार सीमा को बढ़ाने के संबंध में जारी गतिरोध को खत्म करने का फैसला किया और डेमोक्रेटिक सांसदों ने सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के नेता मिच मैककोनेल के एक प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।

इसके साथ ही अमेरिका में ऋण चूक की आशंका अस्थाई रूप से खत्म हो गई है। हालांकि यह राहत सिर्फ दिसंबर तक ही है और उसके बाद कांग्रेस (अमेरिकी संसद) पर एक बार फिर उधार सीमा को बढ़ाने का दबाव बनेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agreement on setting short-term debt limits in America, crisis averted

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे