पाकिस्तान और रूस में 1100 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन के निर्माण को लेकर समझौता

By भाषा | Updated: July 16, 2021 18:55 IST2021-07-16T18:55:47+5:302021-07-16T18:55:47+5:30

Agreement on construction of 1100 km long gas pipeline between Pakistan and Russia | पाकिस्तान और रूस में 1100 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन के निर्माण को लेकर समझौता

पाकिस्तान और रूस में 1100 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन के निर्माण को लेकर समझौता

इस्लामाबाद 16 जुलाई पकिस्तान और रूस ने कराची के कासिम बंदरगाह से लाहौर तक 1100 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन के निर्माण के लिए समझौता किया। शुक्रवार को जारी एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

डोन न्यूज के अनुसार 2023 तक पूरा होने वाली इस योजना में 2.5 से 3 अरब डॉलर का खर्च आएगा। चार दिनों तक चर्चा के बाद गुरुवार को शेयरधारकों की शर्तों के प्रमुख बिंदुओं (एचओटी) के समझौते पर हस्ताक्षर कर किए गए।

दोनों देशों ने पाकस्ट्रीम गैस पाइपलाइन परियोजना के परिपालन के लिए रूस-पाकिस्तान संयुक्त तकनीकी समिति (जेटीसी) की तीसरी बैठक की कार्यवाही पर भी हस्ताक्षर किए।

पाकिस्तान और रूस ने परियोजना के लिए विशेष प्रयोजन कंपनी (एसपीवी) में 74:26 प्रतिशत के अनुपात में हिस्सेदारी पर सहमति व्यक्त की है। इसमें रूस की कंपनियों को परियोजना से अपने हिस्सेदारी निकालने या हस्सेदारी 49 प्रतिशत तक ले जाने का विकल्प भी रखा गया है। किसी भी स्थिति में पाकिस्तान की कंपनियां परियोजना में अधिक हिस्सेदारी रखेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agreement on construction of 1100 km long gas pipeline between Pakistan and Russia

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे