सीएससी, आईआईटी-दिल्ली के बीच नवोन्मेषण लैब के लिए करार

By भाषा | Updated: December 29, 2020 20:50 IST2020-12-29T20:50:21+5:302020-12-29T20:50:21+5:30

Agreement for Innovation Lab between CSC, IIT-Delhi | सीएससी, आईआईटी-दिल्ली के बीच नवोन्मेषण लैब के लिए करार

सीएससी, आईआईटी-दिल्ली के बीच नवोन्मेषण लैब के लिए करार

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र के साझा सेवा केंद्र (सीएससी) की विशेष इकाई ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली (आईआईटी-दिल्ली) के साथ डिजाइन और नवोन्मेषण लैब की स्थापना के लिए भागीदारी की है। यह लैब ग्राम स्तर के उद्यमियों के लिए नए उत्पादों और सेवाओं पर शोध करेगी।

एक बयान में कहा गया है कि इन लैब में डिजाइन आधारित नवोन्मेषण होगा। इससे कुल मिलाकर उद्यमिता का परिदृश्य बेहतर हो सकेगा।

इस परियोजना को ‘डिजाइन एंड इनोवेशन इन वीएलई इंडिजिनियस नेटवर्क इकोसिस्टम (डिवाइन)’ का नाम दिया गया है। सीएससी ने बयान में कहा कि यह ग्राम स्तर के उद्यमियों (वीएलई) के बीच डिजाइन और नवप्रवर्तन को प्रोत्साहन देने का काम करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agreement for Innovation Lab between CSC, IIT-Delhi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे