MD और CEO के इस्तीफे के बाद बंधन बैंक को लगा झटका, बाजार में शेयर 9 फीसदी लुढ़के

By आकाश चौरसिया | Published: April 8, 2024 12:03 PM2024-04-08T12:03:00+5:302024-04-08T12:16:11+5:30

Bandhan Bank Crisis: बंधन बैंक शेयर की कीमतों में गिरावट आई, यह 188 रुपए हो गया। इसके साथ बैंक का शेयर यह 9 फीसदी गिर गया है। वहीं, आज के बाजार से पहले कंपनी के एमडी और सीईओ चंद्र शेखर घोष ने अपनी पोजिशन से इस्तीफा दे दिया था।

After the resign of MD & CEO in market bandhan bank share falls by 9 percent | MD और CEO के इस्तीफे के बाद बंधन बैंक को लगा झटका, बाजार में शेयर 9 फीसदी लुढ़के

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsBandhan Bank Crisis: शेयर मार्केट में बैंक को लगा करेंट Bandhan Bank Crisis: बाजार में बैंक के शेयर 9 फीसदी गिरेBandhan Bank Crisis: ऐसे में बैंक नए एमडी के लिए RBI की अनुमति चाहता है

Bandhan Bank Crisis: बंधन बैंक शेयर की कीमतों में गिरावट आई, यह 188 रुपए हो गया। इसके साथ बैंक का शेयर यह 9 फीसदी गिर गया है। वहीं, आज के बाजार से पहले कंपनी के एमडी और सीईओ चंद्र शेखर घोष ने अपनी पोजिशन से इस्तीफा दे दिया था। बंधन बैंक अभी 9.05 फीसदी की डिप के साथ 188.30 रुपए पर कारोबार कर रहा है। लेकिन, ऐसे में विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने भी अनुमान जताया कि एमडी का इस्तीफा, जिस तारीख से प्रभावी होगा उसके बाद बैंक की हालत और टाइट हो जाएगी।  

बंधन बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 5 अप्रैल को ऑन रिकॉर्ड अपने पद से इस्तीफा देते हुए रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। इसमें कंपनी के एमडी और सीईओ शामलि थे और उनका वर्तमान कार्यकाल आगामी 9 जुलाई, 2024 को समाप्त होने जा रहा है। घोष इस समय कंपनी में एमडी और सीईओ के पद पर नियुक्त 10 जुलाई, 2015 हैं। 

विदेशी ब्रोकरेज संस्था जैफरीज ने बंधन बैंक की रेटिंग  को भी घटाते हुए इसे अंडरपरफॉर्म बता दिया। यह ऐसे समय में है जब कंपनी के संस्थापक और सीईओ घोष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जैफरीज ने पहले बंधन बैंक का टारगेट 290 रुपए से 170 रुपए प्रति शेयर कर दिया था। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को बंद हुए मार्केट में 14 फीसदी की गिरावट देखी गई थी।

ब्रोकरेज की मानें तो सीईओ के इस्तीफे से बैंक को अचानक से नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, ऐसे में बैंक में नए अधिकारियों की नियुक्ति होगी और बैंक को फिर से नई योजना के साथ मार्केट में खड़ा किया जाएगा। 

नए MD की नियुक्ति पर RBI की मुहर का इंतजार
बंधन बैंक बोर्ड ने तीन साल की पुनर्नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी थी और आवेदन भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी के लिए भेजा है, जिसके बाद रिजर्व बैंक की अनुमति का इंतजार सभी को है। जैफरीज ने कहा कि यह अनिश्चितता की वजह से बैंक की ग्रोथ रहेगी और निजी कर्जदार को ऊंची क्रेडिट कीमत चुकानी पड़ सकती है। 

Web Title: After the resign of MD & CEO in market bandhan bank share falls by 9 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे