पराग अग्रवाल के बाद ट्विटर से 3500 से अधिक कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रहे एलन मस्क: रिपोर्ट

By मनाली रस्तोगी | Updated: November 3, 2022 12:08 IST2022-11-03T12:07:14+5:302022-11-03T12:08:21+5:30

जब से एलन मस्क ट्विटर के नए बॉस बने हैं तब से अफवाहें सामने आ रही थीं कि अरबपति आधिकारिक तौर पर कंपनी को संभालने के बाद नौकरियों में कटौती करेंगे। अब एक नई रिपोर्ट में इसी बात को दोहराया गया है।

After Parag Agrawal Elon Musk plans to fire more than 3000 twitter employees | पराग अग्रवाल के बाद ट्विटर से 3500 से अधिक कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रहे एलन मस्क: रिपोर्ट

पराग अग्रवाल के बाद ट्विटर से 3500 से अधिक कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रहे एलन मस्क: रिपोर्ट

Highlightsरिपोर्ट में कह गया है कि एलन मस्क लगभग 3700 नौकरियों में कटौती करने वाले हैं।बताया जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक प्रभावित कर्मचारियों को इसकी सूचना दे दी जाएगी।न तो मस्क और न ही माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अभी तक नौकरी में कटौती की पुष्टि की है।

न्यूयॉर्क: अरबपति कारोबारी एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के नए मालिक बनने के बाद से लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अब पराग अग्रवाल के बाद कई कर्मचारियों की छंटनी होने वाली है। अब ब्लूमबर्ग की एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार, मस्क ट्विटर से आधे कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट आगे स्पष्ट करती है कि मस्क लगभग 3700 नौकरियों में कटौती करने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक प्रभावित कर्मचारियों को इसकी सूचना दे दी जाएगी। विशेष रूप से न तो मस्क और न ही माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अभी तक नौकरी में कटौती की पुष्टि की है। मस्क के नए ट्विटर बॉस बनने के तुरंत बाद भी कुछ ऐसी ही खबरें सामने आई थीं। ऐसे में एलन मस्क ने छंटनी से संबंधित अफवाहों का खंडन किया था। छंटनी के बारे में पूछे जाने पर मस्क ने कहा था कि ये गलत है। 

भले ही मस्क ने ट्विटर में छंटनी से इनकार किया हो, लेकिन कई शीर्ष अधिकारी और लगभग पूरा बोर्ड कंपनी से बाहर हो गया है। पूर्व ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल और कानूनी व नीति प्रमुख विजया गड्डे पिछले हफ्ते एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद निकाल दिए जाने वाले पहले लोगों में से थे। इन दोनों पूर्व-ट्विटर अधिकारियों ने अपने ट्विटर प्रोफाइल से 'वर्किंग विद ट्विटर' को हटा दिया है। 

नौकरी में कटौती के अलावा ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि एलन मस्क का इरादा ट्विटर की मौजूदा वर्क-फ्रॉम-एनीवेयर पॉलिसी को उलटने का भी है। जैसे उन्होंने टेस्ला में किया है, मस्क से ट्विटर कर्मचारियों को ऑफिस लौटने के लिए कहने की उम्मीद है। कुछ महीने पहले मस्क ने टेल्सा के कर्मचारियों को ऑफिस लौटने या अपनी नौकरी छोड़ने के लिए कहा था।

Web Title: After Parag Agrawal Elon Musk plans to fire more than 3000 twitter employees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे