कोल्डड्रिंक के बाद अब नमकीन के कारोबार में उतरे मुकेश अंबानी, अमेरिकी कंपनी जनरल मिल्स से मिलाया हाथ, केरल से होगी शुरुआत
By आजाद खान | Published: May 27, 2023 01:35 PM2023-05-27T13:35:03+5:302023-05-27T14:06:38+5:30
इस ब्रांड को भारती बाजार में लॉन्च करते हुए दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा है कि “नमकीन, चिप्स जैसे उत्पाद पसंद करने वाले पहली बार अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बुगल्स के कॉर्न चिप्स का मजा उठा सकेंगे। जनरल मिल्स का यह ब्रांड 50 वर्ष पुराना है और ब्रिटेन, अमेरिका और पश्चिम एशिया समेत दुनिया के प्रमुख बाजारों में उपलब्ध है।”

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो
नई दिल्ली: मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाला रिलायंस रिटेल समूह ने शुक्रवार को अमेरिकी ब्रांड की एक नमकीन को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी जनरल मिल्स (General Mills) अमेरिका की प्रमुख कंपनियों में से एक है जिनके कुछ नामी ब्रांड भी है। इस ब्रांड लॉन्च के जरिए रिलायंस रिटेल समूह भारतीय बाजारों में वेस्टर्न स्नैक्स कैटेगरी में कदम रखने जा रही है।
मिनियापोलिस-आधारित जनरल मिल्स के पोर्टफोलियो में पिल्सबरी, बेट्टी क्रोकर, नेचर वैली, हेगन-डैज़, चीयरियोस, ओल्ड एल पासो, एनीज़, वंचाई फेरी और अन्य जैसे लोकप्रिय ब्रांड शामिल हैं। बता दें कि एलन के बुगल्स चिप्स 10 रुपए के पैक में उपलब्ध होंगे जो असली नमकीन, माटर और पनीर जैसे फ्लेवर में बिक्री होंगे।
50 साल पुराना है ये ब्रांड
रिलायंस समूह की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल ने अमेरिका की प्रमुख खाद्य प्रसंस्करण कंपनी जनरल मिल्स के साथ साझेदारी करते हुए नमकीन एवं अन्य स्नैक्स उत्पाद खंड में कदम रखा है। रिलायंस रिटेल की अनुषंगी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में जनरल मिल्स के ब्रांड एलन्स बगल्स बाजार में उतारते हुए पश्चिमी स्नैक्स खंड में दस्तक दी।
दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा, “नमकीन, चिप्स जैसे उत्पाद पसंद करने वाले पहली बार अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बुगल्स के कॉर्न चिप्स का मजा उठा सकेंगे। जनरल मिल्स का यह ब्रांड 50 वर्ष पुराना है और ब्रिटेन, अमेरिका और पश्चिम एशिया समेत दुनिया के प्रमुख बाजारों में उपलब्ध है।” आरसीपीएल एलन्स बगल्स ब्रांड के अंतर्गत नमकीन, टमाटर और चीज फ्लेवर में स्नैक्स उपलब्ध कराएगी। कंपनी एलन्स बगल्स को सबसे पहले केरल में उतारेगी और उसके बाद धीरे-धीरे देशभर में इसका विस्तार करेगी।
23 साल बाद फिर से रि लॉन्च हुआ है कैंपा कोला
इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह के एफएमसीजी इकाई ने करीब 23 साल बाद देसी कोला ब्रांड कैंपा (Campa) कोला को फिर से लॉन्च किया था। यानी करीब 23 साल पहले यह देसी कोला ब्रांड खूब चलता था लेकिन इसके बाद जब यह बंद हो गया था तो रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह ने पिछले साल की शुरुआत में इस ब्रांड को 22 करोड़ में खरीद लिया था।
फिलहाल इस ब्रांड को तीन फ्लेवर में लॉन्च किया गया था। आपको बता दें कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) द्वारा बरसों बाद फिर से इस ब्रांड को लॉन्च किया गया है।
भाषा इनपुट के साथ