फेम-दो प्रमाणन वैधता को आगे बढ़ाने से उद्योग के विश्वास को बढ़ाने में मदद मिलेगी: सिआम

By भाषा | Updated: April 14, 2021 13:37 IST2021-04-14T13:37:28+5:302021-04-14T13:37:28+5:30

Advancing Fame-2 certification validity will help boost industry confidence: Ciam | फेम-दो प्रमाणन वैधता को आगे बढ़ाने से उद्योग के विश्वास को बढ़ाने में मदद मिलेगी: सिआम

फेम-दो प्रमाणन वैधता को आगे बढ़ाने से उद्योग के विश्वास को बढ़ाने में मदद मिलेगी: सिआम

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल ऑटो उद्योग के संगठन सिआम ने बुधवार को कहा कि सरकार द्वारा फेम-दो प्रमाणन वैधता को एक वर्ष के लिए बढ़ाने का फैसला सही दिशा में उठाया गया एक कदम है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सिआम) ने एक बयान में कहा कि यह उपाय फेम-दो पात्रता प्रमाण पत्र को वित्त वर्ष की जगह प्रमाणन की अंतिम तिथि से एक वर्ष के लिए वैध बनाएगा।

बयान के मुताबिक, ‘‘हम उद्योग की इस सिफारिश को स्वीकार करने के लिए भारी उद्योग विभाग (डीएचआई) को धन्यवाद देते हैं। इस तरह के प्रगतिशील उपाय उद्योग के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ ही अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने में मदद करेंगे।’’

सिआम ने कहा कि यह योजना काफी हद तक सही रास्ते पर है और इसके अच्छे परिणाम आने वाले कुछ वर्षों दिखाई देंगे।

डीएचआई ने सोमवार को परीक्षण एजेंसियों द्वारा जारी प्रमाणपत्र और राष्ट्रीय मोटर वाहन बोर्ड (एनएबी) तथा डीएचआई द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को दी गई मंजूरियों को 31 मार्च, 2021 से एक साल आगे बढ़ा दिया था।

फेम-दो (हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और तेजी से अपनाने की योजना) के तहत मांग प्रोत्साहन के लिए मूल रूप से विनिर्माताओं को पुन: अनुमोदित प्रमाणपत्र जमा कराने की जरूरत होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Advancing Fame-2 certification validity will help boost industry confidence: Ciam

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे