फ्लिपकार्ट में 40-50 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी एडीक्यू : सूत्र

By भाषा | Updated: June 14, 2021 20:56 IST2021-06-14T20:56:38+5:302021-06-14T20:56:38+5:30

ADQ to invest $400-50 million in Flipkart: Sources | फ्लिपकार्ट में 40-50 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी एडीक्यू : सूत्र

फ्लिपकार्ट में 40-50 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी एडीक्यू : सूत्र

नयी दिल्ली, 14 जून एडीक्यू (पूर्व में अबू धाबी डेवलपमेंटल होल्डिंग कंपनी) प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में 40 से 50 करोड़ डॉलर (3,000 से 3,660 करोड़ रुपये) का निवेश करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस बारे में बातचीत अग्रिम चरण में है तथा इस सौदे से फ्लिपकार्ट का कुल मूल्यांकन 35 से 40 अरब डॉलर के बीच बनेगा।

सूत्रों ने कहा कि इस सौदे की घोषणा अगले कुछ सप्ताह में हो सकती है।

इस बातचीत की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि फ्लिपकार्ट करीब तीन अरब डॉलर या उससे अधिक जुटा सकती है। निवेशक कंपनी में काफी रुचि दिखा रहे हैं।

ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी की सॉफ्टबैंक ग्रुप ओर कुछ अन्य के साथ भी बातचीत चल रही है, क्योंकि निवेशक डिजिटल कॉमर्स क्षेत्र का लाभ उठाने के इच्छुक हैं। महामारी के दौरान यह क्षेत्र काफी तेजी से आगे बढ़ा है।

इस बारे में फ्लिपकार्ट की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। वहीं एडीक्यू ने भी कोई टिप्पणी नहीं की।

वॉलमार्ट ने 2018 में फ्लिपकार्ट में 77 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 16 अरब डॉलर का निवेश किया था। 2020 में वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट में 1.2 अरब डॉलर के वित्तपोषण दौर की अगुवाई की थी। इसके हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन 24.9 अरब डॉलर बैठता है।

सूत्रों का कहना है कि फ्लिपकार्ट अगले साल आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की भी तैयारी कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ADQ to invest $400-50 million in Flipkart: Sources

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे