श्रेई समूह की कंपनियों के प्रशासक ने कर्जदाताओं को समाधान प्रक्रिया की स्थिति की जानकारी दी

By भाषा | Updated: November 3, 2021 21:01 IST2021-11-03T21:01:20+5:302021-11-03T21:01:20+5:30

Administrator of Srei group companies informed the lenders about the status of the resolution process | श्रेई समूह की कंपनियों के प्रशासक ने कर्जदाताओं को समाधान प्रक्रिया की स्थिति की जानकारी दी

श्रेई समूह की कंपनियों के प्रशासक ने कर्जदाताओं को समाधान प्रक्रिया की स्थिति की जानकारी दी

नयी दिल्ली, तीन नवंबर श्रेई समूह की दो कंपनियों के प्रशासक ने मंगलवार को कर्जदाताओं की समिति की पहली बैठक में उन्हें कंपनियों की कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया की स्थिति की जानकारी दी। सेबी की दी गयी नियामकीय सूचना से यह पता चला है।

पिछले महीने, रिजर्व बैंक ने श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लि. (एसआईएफएल) और श्रेई एक्विपमेंट फाइनेंस लि. (एसईएफएल) के बोर्ड को हटा दिया था और रजनीश शर्मा को दोनों संकटग्रस्त कंपनियों का प्रशासक नियुक्त किया था।

इसके बाद, केंद्रीय बैंक ने श्रेई समूह की दोनों कंपनियों की कॉरर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) में शर्मा की मदद के लिए तीन सदस्यीय सलाहकार समिति नियुक्त की थी।

एसआईएफएल ने बुधवार को नियामकीय सूचना में कहा, "हम आपको बताना चाहते हैं कि कर्जदाताओं की समिति की पहली बैठक विधिवत बुलायी गयी और मंगलवार, दो नवंबर, 2021 को कोलकाता में सुबह 11 बजे आयोजित की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Administrator of Srei group companies informed the lenders about the status of the resolution process

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे