आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के आईपीओ को पहले दिन 56 प्रतिशत अभिदान

By भाषा | Updated: September 29, 2021 20:23 IST2021-09-29T20:23:31+5:302021-09-29T20:23:31+5:30

Aditya Birla Sun Life AMC IPO subscribed 56 percent on day one | आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के आईपीओ को पहले दिन 56 प्रतिशत अभिदान

आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के आईपीओ को पहले दिन 56 प्रतिशत अभिदान

नयी दिल्ली, 29 सितंबर आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को निर्गम के पहले दिन 56 प्रतिशत अभिदान मिला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 2,77,99,200 शेयरों की पेशकश पर कुल 1,54,80,400 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

खुदरा निवेशकों के खंड को 1.09 गुना और गैर-संस्थागत निवेशक खंड को 14 प्रतिशत अभिदान मिला।

आईपीओ कुल 3,88,80,000 शेयरों का है।

निर्गम पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में है। दो प्रर्वतक आदित्य बिड़ला कैपिटल और सन लाइफ (इंडिया) एएमसी इन्वेस्टमेंट₨स संपत्ति प्रबंधन कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का विनिवेश कर रहे हैं।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 695 से 712 रुपये प्रति शेयर है।

यह एक अक्टूबर को बंद होगा।

आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी ने मंगलवार को कहा था कि उसने एंकर निवेशकों से 789 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aditya Birla Sun Life AMC IPO subscribed 56 percent on day one

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे