युवा अवस्था में आदिल अख्तर ने लिखी सफलता की इबारत, भारत से लेकर इंग्लैंड फैलाया अपना कारोबार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 21, 2023 19:40 IST2023-02-21T19:37:24+5:302023-02-21T19:40:14+5:30
आदिल अख्तर अब इस बारे में भी बात करने के लिए आगे आए हैं कि नवोदित उद्यमी अपने व्यवसाय का विस्तार कैसे कर सकते हैं उन्हें कहते हैं कि लोगों को पहले अपने मौजूदा ग्राहकों को सही सेवा देने पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें अधिक उत्पाद या सेवा देनी चाहिए।

युवा अवस्था में आदिल अख्तर ने लिखी सफलता की इबारत, भारत से लेकर इंग्लैंड फैलाया अपना कारोबार
आदिल अख्तर एंटरप्रेन्योर हैं वह 27 साल के भारतीय उद्यमी हैं भारत के साथ इंग्लैंड में भी उन्होंने अपना व्यवसाय स्थापित किया है और वे अपने व्यवसाय का विस्तार दुबई व अन्य देशों में भी करना चाहते हैं। कामयाबी काबिलियत से आती है जिसे अर्जित किया जा सकता है इसे आदिल अख्तर ने अपनी सफलता से साबित भी किया है।
आदिल किसी अमीर परिवार से नहीं थे परंतु फिर भी उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से ना सिर्फ अपना जीवन सारा बल्कि युवा वर्ग के लिए प्रेरणा भी बने। आदिल अख्तर का जन्म भारत के रांची में हुआ। उन्होंने एम.बी.ए. किया है उन्हें ड्राइविंग और यात्रा करना पसंद है और खाली समय में वे पुराने गाने सुनना पसंद करते हैं।
आदिल अख्तर अपनी कामयाबी को लेकर कहते हैं कि "कुछ बड़ा पाने के लिए छोटे लक्ष्य बनाओ।" उन्होंने अपने जीवन में निम्न शब्दों को अच्छी आदत की तरह अपनाया है।
महत्वकांक्षा, नेता, सिद्धांत, नवाचार, दूरदर्शी
बहुचर्चित भारतीय उद्यमी भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में व्यापार और उद्यमिता की दुनिया में एक बढ़ता हुआ नाम है उन्होंने अपने काम में पूरी ईमानदारी दिखाई है और अपने रास्ते पर चलते रहने के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता के लिए जाने जाते हैं और वे यह चाहते हैं कि अन्य उभरती प्रतिभाएं भी समझे, क्योंकि उनका मानना है कि इससे उन्हें अपने प्रयासों में और अधिक आत्मविश्वास बढ़ने में मदद मिलेगी।
आदिल अख्तर अब इस बारे में भी बात करने के लिए आगे आए हैं कि नवोदित उद्यमी अपने व्यवसाय का विस्तार कैसे कर सकते हैं उन्हें कहते हैं कि लोगों को पहले अपने मौजूदा ग्राहकों को सही सेवा देने पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें अधिक उत्पाद या सेवा देनी चाहिए।
उन ग्राहकों की पहचान करने के लिए बाजार विभाजन विश्लेषण करने के लिए मौजूदा ग्राहक को समझना आवश्यक है जो उनसे खरीदने की अधिक संभावना रखते हैं , इससे उनकी क्षमता का पता लगाने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा वह बताते हैं कि ग्राहकों के लिए सेवाओं और उत्पादों को जोड़ते रहना चाहिए यह इस बात पर निर्भर करता है कि उनके लक्ष्य - दर्शक क्या चाहते हैं या वे इसके लिए कितना भुगतान करने को तैयार हैं वह बताते हैं कि उत्पाद और सेवाओं के लिए ग्राहकों की मांगों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए बाजार अनुसंधान करना आवश्यक है जो अंततः उत्पादों के हिट होने पर उन्हें अपने व्यवसाय का विस्तार करने में मदद कर सकता है।
अपनी बात को आगे जोड़ते हुए आदिल अख्तर का यह भी कहते हैं कि अधिक दर्शकों तक पहुंचने और उनमें अधिक मांग बढ़ाने के लिए उपयुक्त बाजार तक पहुंचना महत्वपूर्ण है। सफलता संघर्ष की प्रक्रिया का परिणाम है इसे धन या सत्ता से मापा नहीं जा सकता बल्कि अनुशासन और आत्म शांति से समझा जा सकता है।
हरिवंश राय बच्चन की कविता "कोशिश करने वालो की हार नहीं होती " काफी प्रभावित करती है और उनकी निम्न पंक्तियां सदैव स्मरण रखनी चाहिए -
मंजिल मिले , यह तो मुकद्दर की बात है
हम कोशिश ही ना करें यह तो गलत बात है।
सभी सफल लोग मानते हैं कि अगर अपने काम से प्रेम करोगे तो अवश्य सफल बनोगे, आदिल अख्तर की अपने काम के प्रति निष्ठा ही है जो वे आज अपनी सफलता की कहानी लिख रहे हैं।