आधुनिक पॉवर झारखंड की कोयला खदान के लिए तरजीही बोलीदाता बनी
By भाषा | Updated: December 25, 2021 19:48 IST2021-12-25T19:48:30+5:302021-12-25T19:48:30+5:30

आधुनिक पॉवर झारखंड की कोयला खदान के लिए तरजीही बोलीदाता बनी
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर आधुनिक पॉवर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड झारखंड में लालगढ़ (उत्तर) कोयला खदान के लिए तरजीही बोलीदाता के रूप में उभरी है।
कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मध्य प्रदेश में बेहराबंद नॉर्थ एक्सटेंशन कोयला खदान के लिए ऑरो कोल प्राइवेट लिमिटेड तरजीही बोलीदाता के रूप में उभरी है।
कोयला मंत्रालय ने 27 सितंबर को वाणिज्यिक खनन के लिए 11 कोयला खदानों की नीलामी का दूसरा प्रयास शुरू किया था और उसे चार खदानों के लिए बोलियां प्राप्त हुई थीं।
नीलामी दो खानों के लिए आयोजित की गई थी जिनके लिए कई बोलियां प्राप्त हुई हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।