अडाणी टोटल गैस ने पेश किया वनीकरण को बढ़ावा देने का कार्यक्रम
By भाषा | Updated: December 30, 2021 21:33 IST2021-12-30T21:33:53+5:302021-12-30T21:33:53+5:30

अडाणी टोटल गैस ने पेश किया वनीकरण को बढ़ावा देने का कार्यक्रम
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर अडाणी समूह और फ्रांस के टोटल एनर्जी की संयुक्त उद्यम कंपनी अडाणी टोटल गैस लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एक नई हरित पहल शुरू की है जिसका लक्ष्य वनीकरण और ऊर्जा ऑडिट है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ग्रीनमॉस्फियर नामक पहल बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाएगी, युवाओं में जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता फैलाएगी और ऊर्जा ऑडिट के माध्यम से सतत ऊर्जा पहलों को प्रोत्साहित करेगी।’’
एजीईएल भारत की सबसे बड़ी निजी शहरी गैस कंपनी है जो 19 भौगोलिक क्षेत्रों (जीए) में मोटर वाहन को सीएनजी और पाइप से रसोई गैस की खुदरा बिक्री करती है।
ग्रीनमॉस्फियर पेश करने के मौके पर अडाणी ग्रुप के एग्रो एंड ऑयल एंड गैस, प्रबंध निदेशक प्रणव अडाणी ने कहा, ‘‘अगर हमें जलवायु परिवर्तन के लक्ष्यों को हासिल करना है, तो हमें सरकारों, निगमों और समाज सहित सभी हितधारकों के साथ मजबूत साझेदारी बनाने की जरूरत है। एक जिम्मेदार कॉरपोरेट नागरिक के रूप में, अडाणी समूह हर जगह समुदाय के कल्याण की परवाह करता है। यही कारण है कि हम अभिनव, टिकाऊ, दीर्घकालिक समाधानों के माध्यम से समाज को कुछ देने के लिए दृढ़ हैं।’’
वनीकरण कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर सामुदायिक भागीदारी की परिकल्पना की गई है, जिसका उद्देश्य ऑक्सीजन के ताजा स्रोतों को बढ़ाना है। यह ग्रीनहाउस गैसों की अधिक मात्रा को कम करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।