नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर अडाणी ग्रीन एनर्जी की अनुषंगी अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फिफ्टीन को 450 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) मिला है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा, "अडाणी ग्रीन एनर्जी लि. की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फिफ्टीन लि. ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेट ऑफ इंडिया लि. (एसईसीआई) द्वारा 1,200 मेगावाट की आईएसटीएस-कनेक्टेड विंड पावर प्रोजेक्ट (ट्रांच-11) स्थापित करने के लिए जारी एक निविदा में हिस्सा लिया था और उसे इस निविदा के तहत 450 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) मिला है।"
इस परियोजना क्षमता की खातिर निर्धारित शुल्क 25 वर्षों के लिए 2.70 रुपये/किलोवाट घंटे है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।