अडाणी समूह ने कोविड से लड़ाई में संसाधनों को तैनात किया, 48 48 ऑक्सीजन टैंकर खरीदे
By भाषा | Updated: May 8, 2021 16:45 IST2021-05-08T16:45:44+5:302021-05-08T16:45:44+5:30

अडाणी समूह ने कोविड से लड़ाई में संसाधनों को तैनात किया, 48 48 ऑक्सीजन टैंकर खरीदे
नयी दिल्ली, आठ मई देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच अडाणी समूह ने कहा है कि उसने इस महामारी की रोकथाम के लिए अपने सभी संसाधनों को लगा दिया है, जिनमें कर्मचारियों और लॉजिस्टिक्स से लेकर बंदरगाह और हवाईअड्डे शामिल हैं।
समूह ने बताया कि उसने मेडिकल ऑक्सीजन और परिवहन योग्य क्रायोजेनिक कंटेनरों के साथ ही स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे के लिए भी योगदान किया है।
समूह के प्रवक्ता ने कहा कि अडाणी समूह ने 780 टन तरल ऑक्सीजन ले जाने में सक्षम 48 क्रायोजेनिक टैंक खरीदे हैं।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जैसे ही कोविड की दूसरी लहर भारत में आई, अदाणी समूह ने अपने विदेशी संपर्कों का लाभ उठाना शुरू कर दिया, ताकि मेडिकल ऑक्सीजन और परिवहन योग्य क्रायोजेनिक कंटेनर जैसी महत्वपूर्ण आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।’’
समूह ने सऊदी अरब, थाईलैंड, सिंगापुर, ताइवान और यूएई जैसे देशों में अग्रणी निर्माताओं से 48 क्रायोजेनिक टैंक खरीदे।
इनमें से कुछ बड़े क्रायोजेनिक टैंकों को समूह के गुजरात स्थित मुंद्रा बंदरगाह के माध्यम से भेजा गया, जबकि अन्य को भारतीय वायु सेना की मदद से देश में लाया गया।
देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 4,187 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,38,270 पर पहुंच गई है जबकि 4,01,078 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,18,92,676 हो गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।