नयी दिल्ली, 19 नवंबर एबीबी पावर प्रोडक्ट्स एंड सिस्टम्स इंडिया ने खुद को हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड के रूप में नए सिरे से ‘ब्रांड’ किया है।
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘अपनी मूल कंपनी के हिताची एनर्जी के रूप में हालिया ‘रीब्रांडिंग’ के बाद भारत में उसके परिचालन ने आज हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड के रूप में काम करने की घोषणा की, जो भारत में स्वच्छ ऊर्जा की ओर बदलाव को तेज करने की उसकी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।’’
कंपनी को इससे पहले एबीबी पावर प्रोडक्ट्स एंड सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड के नाम से जाना जाता था और यह कारोबार भारत के शेयर बाजारों में सूचीबद्ध है।
हिताची एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्लाउडियो फैचिन ने कहा, ‘‘हम नवाचार, सहयोग और आईटी, परिचालन प्रौद्योगिकी (ओटी), उत्पादों और सेवाओं के जरिये स्वच्छ ऊर्जा की ओर बदलाव का समर्थन कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।