7th Pay Commission: 28 लाख कर्मचारियों को तोहफा, 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता और 30 दिनों की बोनस की घोषणा, जानें फायदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 6, 2023 04:51 PM2023-11-06T16:51:13+5:302023-11-06T16:52:05+5:30

7th Pay Commission: सभी गैर राजपत्रित राज्य कर्मचारियों के लिए बोनस की अधिकतम सीमा 7,000 रुपये निर्धारित की गयी है।

7th Pay Commission Announcement of gift to 28 lakh employees dearness allowance rate of 46 percent and 30 days bonus know benefits | 7th Pay Commission: 28 लाख कर्मचारियों को तोहफा, 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता और 30 दिनों की बोनस की घोषणा, जानें फायदा

file photo

Highlightsकर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मूल वेतन के 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा।योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं। बोनस प्रदान करने का निर्णय किया गया है जिसकी उच्चतम सीमा 7,000 रुपये है।

7th Pay Commission: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्मचारियों के लिए मूल वेतन के 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता और 30 दिनों की बोनस की सोमवार को घोषणा की। सभी गैर राजपत्रित राज्य कर्मचारियों के लिए बोनस की अधिकतम सीमा 7,000 रुपये निर्धारित की गयी है। 28 लाख कर्मचारी को फायदा होगा। 

योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष में अपना योगदान कर रहे सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, यूजीसी कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मूल वेतन के 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, “इसी प्रकार, सभी राज्य कर्मचारियों (अराजपत्रित /कार्य प्रभारित कर्मचारियों, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर) बोनस प्रदान करने का निर्णय किया गया है जिसकी उच्चतम सीमा 7,000 रुपये है।” योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं। 

Web Title: 7th Pay Commission Announcement of gift to 28 lakh employees dearness allowance rate of 46 percent and 30 days bonus know benefits

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे