मैपमाईइंडिया के आरंभिक निर्गम को दूसरे दिन 6.16 गुना अभिदान

By भाषा | Updated: December 10, 2021 23:02 IST2021-12-10T23:02:49+5:302021-12-10T23:02:49+5:30

6.16x subscription on the second day of Mapmyindia's initial issue | मैपमाईइंडिया के आरंभिक निर्गम को दूसरे दिन 6.16 गुना अभिदान

मैपमाईइंडिया के आरंभिक निर्गम को दूसरे दिन 6.16 गुना अभिदान

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर डिजिटल मैपिंग कंपनी मैपमाईइंडिया की मूल कंपनी सीई इन्फो सिस्टम लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को दूसरे दिन शुक्रवार को 6.16 गुना अभिदान मिला।

बीएसई में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार कंपनी की तरफ से बिक्री के लिये रखे गये 70,44,762 शेयरों के बदले 4,33,94,624 शेयरों के लिये बोलियां आयी। यह 6.16 गुना अभिदान को बताता है।

खुदरा श्रेणी में 7.17 गुना, पात्र संस्थागत खरीदारों के मामले में 4.32 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 6.27 गुना अभिदान मिले।

कंपनी ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 312 करोड़ रुपये जुटाये थे।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,000 से 1,033 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 6.16x subscription on the second day of Mapmyindia's initial issue

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे