5जी प्रौद्योगिकी से भारत के लिए अपार संभावनाएं: ट्राई अधिकारी

By भाषा | Published: November 26, 2020 05:34 PM2020-11-26T17:34:38+5:302020-11-26T17:34:38+5:30

5G technology offers immense opportunities for India: TRAI official | 5जी प्रौद्योगिकी से भारत के लिए अपार संभावनाएं: ट्राई अधिकारी

5जी प्रौद्योगिकी से भारत के लिए अपार संभावनाएं: ट्राई अधिकारी

नयी दिल्ली, 26 नवंबर दूरसंचार नियामक ट्राई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि कृत्रिम मेघा (एआई) और आईओटी जैसी भविष्योन्मुखी तकनीकों के साथ ही 5जी प्रौद्योगिकी के आने से भारत का अत्यधिक फायदा है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सचिव एस के गुप्ता ने कहा कि इस क्षमता का पूरा लाभ उठाने के लिए भारत को सामंजस्यपूर्ण नजरिए को अपनाने और बाजार विशेष के आधार पर उपयोग के मामलों की पहचान करने के साथ ही सुरक्षा और निजता के पहलुओं का भी ध्यान रखना होगा।

उन्होंने 5जी प्रौद्योगिकी पर पीएचडीसीसीआई द्वारा आयोजित एक वेबगोष्ठी में कहा, ‘‘5जी का भविष्य महत्वपूर्ण है। सामंजस्यपूर्ण विकास होना चाहिए। हम सभी को एक मंच पर आना चाहिए, खासतौर से भारत में विशेष उपयोग के लिए परीक्षण को प्रोत्साहित करना चाहिए, और यही सफलता की कुंजी होगी।’’

उन्होंने कहा कि इस दौरान चुनौतियों और सावधानियों को ध्यान में रखना होगा, जिसमें डेटा गोपनीयता और सूचना सुरक्षा के मुद्दे शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 5G technology offers immense opportunities for India: TRAI official

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे