इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में नवंबर महीने में बिजली कारोबार में 54 प्रतिशत की वृद्धि

By भाषा | Updated: December 6, 2021 17:50 IST2021-12-06T17:50:34+5:302021-12-06T17:50:34+5:30

54 percent growth in electricity business in the month of November at Indian Energy Exchange | इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में नवंबर महीने में बिजली कारोबार में 54 प्रतिशत की वृद्धि

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में नवंबर महीने में बिजली कारोबार में 54 प्रतिशत की वृद्धि

नयी दिल्ली, छह दिसंबर इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) में बिजली कारोबार की मात्रा नवंबर में सालाना आधार पर करीब 54 प्रतिशत बढ़कर 947.7 करोड़ यूनिट पर पहुंच गयी।

आईईएक्स ने एक बयान में कहा, ‘‘इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में नवंबर, 2021 में 947.7 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ। इसमें 633.3 करोड़ यूनिट परंपरागत बिजली तथा 45.7 करोड़ यूनिट हरित बिजली बाजार तथा 268.7 करोड़ यूनिट प्रमाणपत्र बाजार से जुड़ी है...सालाना आधार पर बिजली कारोबार में 53.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।’’

अगले दिन की बिजली आपूर्ति से जुड़े बाजार (डे-अहेड मार्केट-डीएएम) में नवंबर में 471.9 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ। सालाना आधार इसमें तीन प्रतिशत का संकुचन हुआ। औसत मासिक मूल्य 3.1 रुपये प्रति यूनिट रहा। मासिक आधार पर मूल्य में 62 प्रतिशत की कमी आयी। इसका कारण आपूर्ति का बढ़ना है।’’

साप्ताहिक अनुबंध से लेकर दैनिक और आपात अनुबंध वाले बाजार (टर्म अहेड मार्केट) में 30.27 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ। सालाना आधार पर यह 23.4 प्रतिशत अधिक है।

बिजली की तुंरत जरूरत को पूरा करने वाला बाजार-रियल टाइम बिजली बाजार- में आलोच्य महीने में 131.1 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ। यह सालाना आधार पर 47 प्रतिशत अधिक है। इसमें औसत मासिक मूल्य 3.48 रुपये प्रति यूनिट रहा।

बयान के अनुसार, आईईएक्स के हरित ऊर्जा बाजार में नवंबर महीने में 45.7 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 54 percent growth in electricity business in the month of November at Indian Energy Exchange

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे