आईपीओ में निवेश करने वाले 52% निवेशकों ने सूचीबद्ध होने के दिन ही शेयर बेचे: विश्लेषण

By भाषा | Published: August 23, 2021 06:31 PM2021-08-23T18:31:52+5:302021-08-23T18:31:52+5:30

52% investors who invested in IPO sold shares on the day they were listed: Analysis | आईपीओ में निवेश करने वाले 52% निवेशकों ने सूचीबद्ध होने के दिन ही शेयर बेचे: विश्लेषण

आईपीओ में निवेश करने वाले 52% निवेशकों ने सूचीबद्ध होने के दिन ही शेयर बेचे: विश्लेषण

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एक विश्लेषण के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में लगभग 52 प्रतिशत आईपीओ निवेशकों ने शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने के दिन ही शेयर बेच दिए, जबकि दूसरे 20 प्रतिशत ने सूचीबद्ध होने के पहले सप्ताह में आवंटित शेयरों को बेच दिया। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमओएफएसएल) के ब्रोकिंग और वितरण व्यवसाय के अनुसार प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लगभग 64 प्रतिशत ग्राहकों ने कम से कम दो ऐसे सार्वजनिक निर्गमों के लिए आवेदन किया। आंकड़ों से पता चलता है कि मोतीलाल के निवेशक ग्राहकों में लगभग 5.7 लाख ने 2021-22 के शुरुआती चार महीनों में प्रारंभिक शेयर बिक्री में खरीदारी की, जबकि पिछले पूरे वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 5.1 लाख था। कुल आईपीओ ग्राहकों में लगभग दो-तिहाई तीन राज्यों - गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र से हैं। एमओएफएसएल ने कहा कि 61 प्रतिशत ग्राहकों ने आईपीओ शेयरों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। ग्लेनमार्क लाइफसाइंसेज के आईपीओ ने 68 प्रतिशत ग्राहकों के साथ सबसे अधिक ऑनलाइन आवेदन हासिल किए और ऑनलाइन चैनल के माध्यम से कुल निवेश मूल्य का 71 प्रतिशत हासिल किया। एमओएफएसएल के ब्रोकिंग एवं वितरण के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ अजय मेनन ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष के शेष भाग में कई कंपनियां प्राथमिक बाजारों के माध्यम से धन जुटाने की योजना बना रही हैं। आर्थिक बदलाव के आकार लेने और अनुकूल बाजार स्थितियों के साथ ही वित्त वर्ष 2021-22 में आईपीओ निवेश का एक बेहतर जरिया बना रहेगा, ऐसी उम्मीद है।’’ इस साल अब तक कम से कम 40 नई कंपनियां सूचीबद्ध हुई हैं, जिन्होंने पूंजी बाजार से करीब 68,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 52% investors who invested in IPO sold shares on the day they were listed: Analysis

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :IPO