कर्नाटक को रेमडेसिविर की 25,000 अतिरिक्त शीशियां उपलब्ध करायी जाएगी: गौड़ा
By भाषा | Updated: April 22, 2021 20:16 IST2021-04-22T20:16:43+5:302021-04-22T20:16:43+5:30

कर्नाटक को रेमडेसिविर की 25,000 अतिरिक्त शीशियां उपलब्ध करायी जाएगी: गौड़ा
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने बृहस्पतिवार को कहा कि कर्नाटक को रेमडिसिवर इंजेक्शन की 25,000 अतिरिक्त शीशियां उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में ‘एंटी वायरल’ दवा की उपलब्धता की समीक्षा के बाद यह फैसला किया गया।
इससे पहले, बुधवार को गौड़ा ने कहा था कि सरकार के रेमडेसिविर पर सीमा शुल्क से छूट देने के निर्णय से देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच इसकी आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी। रेमडेसिविर इंजेक्श का उपयोग कोविड-मरीजों के इलाज में किया जाता है।
मंत्री ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘कर्नाटक सरकार के आग्रह पर राज्य में रेमडेसिविर की उपलब्धता की समीक्षा की। यह निर्णय किया गया है कि कर्नाटक को जो भी आबंटन किया गया है, उसके अलावा 25,000 शीशियों की और आपूर्ति 30 अप्रैल, 2021 तक की जाएगी।’’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि रेमडेसिविर के आबंटन की प्रक्रिया एक गतिशील प्रक्रिया है और आने वाले दिनों में उत्पादन दोगुना होने की संभावना है। उसके बाद राज्यों को आबंटन बढ़ाया जाएगा।
गौड़ा ने डॉक्टरों से यह भी आग्रह किया कि वे वैकल्पिक दवाएं लिखें ताकि रेमडेसिविर की मांग को लेकर दबाव कम हो।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।