किसानों को भुगतान के लिए चीनी मिलों को 198.64 करोड़ रुपये दिए गए

By भाषा | Updated: May 8, 2021 20:42 IST2021-05-08T20:42:49+5:302021-05-08T20:42:49+5:30

198.64 crores given to sugar mills for payment to farmers | किसानों को भुगतान के लिए चीनी मिलों को 198.64 करोड़ रुपये दिए गए

किसानों को भुगतान के लिए चीनी मिलों को 198.64 करोड़ रुपये दिए गए

देहरादून, आठ मई उत्तराखंड सरकार ने शनिवार को कहा कि गन्ना किसानों को तत्काल भुगतान करने के लिए सार्वजनिक और सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों को 198.64 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

राज्य के गन्ना विकास और चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को स्थिति से अवगत कराने के बाद यह राशि उपलब्ध कराई गई।

उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को तत्काल भुगतान करने के लिए बाजपुर, नदेही, किच्छा और डोईवाला की सार्वजनिक क्षेत्र की और सहकारी चीनी मिलों के बैंक खातों में 198.64 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों में यह पहली बार है कि उत्तराखंड के गन्ना किसानों को पेराई सत्र समाप्त होने के तुरंत बाद उनकी उपज का भुगतान प्राप्त होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 198.64 crores given to sugar mills for payment to farmers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे