नयी दिल्ली, एक नवंबर एसजेएस एंटरप्राइजेज लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को पहले दिन 19 प्रतिशत अभिदान मिला। 800 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 34,05,348 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
एनएसई के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आईपीओ 1,80,79,097 शेयरों का है।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 64 प्रतिशत, गैर-संस्थागत निवेशक खंड को एक प्रतिशत अभिदान मिला।
एसजेएस एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 240 करोड़ रुपये जुटाए थे।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 531-542 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ तीन नवंबर को बंद होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।