पंजाब में 131.14 लाख टन गेहूं खरीद की गई

By भाषा | Published: May 13, 2021 10:18 PM2021-05-13T22:18:30+5:302021-05-13T22:18:30+5:30

131.14 lakh tonnes of wheat procured in Punjab | पंजाब में 131.14 लाख टन गेहूं खरीद की गई

पंजाब में 131.14 लाख टन गेहूं खरीद की गई

चंडीगढ़, 13 मई भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, पंजाब से इस सीजन में अब तक कुल 131.14 लाख टन गेहूं खरीदा गया है। यह जलक्ष्य से अधिक है।

रबी विपणन सत्र 2021-22 में प्रदेश से 130 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य था। राज्य की खरीद एजेंसियों के साथ एफसीआई ने यह सुनिश्चित किया कि मंडी में पहुंचे सभी गेहूं को बिना किसी दिक्कत के तेजी से खरीदा जा सके। इस खरीद से 8,79,484 किसानों को लाभ पहुंचा है।

यान के मुताबिक इनमें से, 7,93,293 किसानों को भुगतान पहले ही जारी किया जा चुका है। किसानों का 91 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है बाकी भुगतान भी समय-सीमा के भीतर कर दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 131.14 lakh tonnes of wheat procured in Punjab

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे