जोया अख्तर करेंगी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को लॉन्च, साथ में दो और स्टारकिड्स को मिलेगी जगह

By वैशाली कुमारी | Updated: August 20, 2021 16:03 IST2021-08-20T14:15:03+5:302021-08-20T16:03:39+5:30

रिपोर्ट के अनुसार सुहाना के साथ ही अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी।

zoya akhtar to be launch agastya nanda suhana khan and khushi kapoor | जोया अख्तर करेंगी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को लॉन्च, साथ में दो और स्टारकिड्स को मिलेगी जगह

जोया अख्तर की इस फिल्म में तीन बड़े स्टार किड्स को लॉन्च करने की तैयारी है।

Highlightsजोया अख्तर की इस फिल्म में तीन बड़े स्टार किड्स को लॉन्च करने की तैयारी हैशाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी होंगे लॉन्चवहीं श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर  इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं

बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान की बेटी जल्द ही अपना बालीवुड डेब्यू कर सकती हैं। उनके फैन्स काफी समय से उनके डेब्यू का इंतजार कर रहें हैं। लेकिन अब खबर है कि फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी निर्देशक जोया अख्तर  की फिल्म से सुहाना खान अपना बालीवुड करियर शुरू कर सकती हैं। बतादें कि जोया अख्तर इंटरनेशनल कॉमिक बुक आर्ची पर फिल्म बनाने जा रही हैं, वो इस फिल्म की कहानी पर काम कर रहीं हैं।  

 3 बड़े स्टार किड्स को लांच करने की तैयारी: 

जोया अख्तर की इस फिल्म में तीन बड़े स्टार किड्स को लॉन्च करने की तैयारी है। दरअसल, जोया अपनी इस फिल्म के लिए नए चेहरों की तलाश में थीं, इसलिए उन्होंने ये बड़ा फैसला लिया है। शाहरुख खान  की बेटी सुहाना खान के साथ, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा  और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर  इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं।


 किरदार पर काम भी हो गया है शुरू: 

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त्य ने रोल पर काम करना शुरू भी कर दिया है, अगर सब कुछ ठीक रहा तो वो ‘आर्ची’ में मुख्य किरदार में नजर आएंगे। सुहाना और खुशी के किरदार के बारे में बात की जाए तो वह बिटी और वैरोनिका के किरदार में नजर आ सकती हैं। फिलहाल जोया अख्तर इन दिनों फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं। फिल्म की ऑफिशियल अनाउन्समेन्ट इस साल के अन्त तक हो सकती हैं।

 क्या होगी फिल्म की कहानी: 

रिपोर्ट्सके मुताबिक, ‘फिल्म में कुछ दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी। इंटरनेशनल कॉमिक बुक आर्ची पर बनने वाली इस फिल्म  को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा सकता है। आपको बता दें, कि अभी किसी भी स्टार किड की तरफ से कोई ऑफिशियली जानकारी इस बारे में नहीं दी गई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो, जोया अख्तर इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। आर्ची के अलावा वह सलीम-जावेद की डॉक्यूमेंट्री पर भी काम कर रही हैं, जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जायेगा।

Web Title: zoya akhtar to be launch agastya nanda suhana khan and khushi kapoor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे