अमिताभ बच्चन और रेखा के बाद जोया अख्तर का बंगला भी सील, BMC ने लगाया पोस्टर

By अमित कुमार | Updated: July 15, 2020 06:38 IST2020-07-15T06:38:20+5:302020-07-15T06:38:20+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड के कई सेलिब्रटी इस वायरस के चपेटे में आ चुके हैं।

Zoya Akhtar House Sealed by BMC After Neighbour Rekha Staff Tested Positive | अमिताभ बच्चन और रेखा के बाद जोया अख्तर का बंगला भी सील, BMC ने लगाया पोस्टर

फिल्म निर्देशक जोया अख्तर। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsजोया का बंगला रेखा के बंगले के बिल्कुल पड़ोस में हैं। इसलिए यह कार्रवाई की गई है। जोया अख्तर या उनके परिवार के किसी सदस्य के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की जानकारी सामने नहीं आई है। रेखा के बंगले में एक सुरक्षाकर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उसे सील कर दिया गया था।

कोरोना के कहर की वजह से अमिताभ बच्चन और रेखा जैसे दिग्गज सितारों के बंगले सील किए जा चुके हैं। अब फिल्म निर्देशक जोया अख्तर का बंगला भी बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने सील कर दिया है। जोया का बंगला रेखा के बंगले के बिल्कुल पड़ोस में हैं। इसलिए यह कार्रवाई की गई है। अभी तक जोया अख्तर या उनके परिवार के किसी सदस्य के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

इससे पहले रेखा के बंगले में एक सुरक्षाकर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उसे सील कर दिया गया था। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि 65 वर्षीय अभिनेत्री के बंगले ‘सी स्प्रिंग्स’ में मंगलवार को एक गार्ड संक्रमित पाया गया। बीएमसी ने बंगले के बाहर एक बोर्ड लगाकर इसे निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मी को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बीएमसी के कोविड-19 देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया है। 

अमिताभ बच्चन और अभिषेक की हालत में सुधार

वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की हालत स्थिर है। अस्पताल सूत्रों ने कहा कि ये दोनों नानावती अस्पताल के पृथक-वास केंद्र में हैं। इन दोनों ने ट्विटर पर 11 जुलाई को संक्रमण होने की पुष्टि की थी और बताया था कि उनके सीधे संपर्क में जो भी आए हैं, उनकी जांच होगी। इस संबंध में जानकारी रखने वाले अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, ‘‘ ये दोनों पृथक वॉर्ड में हैं और इनकी हालत स्थिर है। मौजूदा समय में इन्हें गहन इलाज की जरूरत नहीं है। उनका इलाज किया जा रहा है और वे ठीक हैं। उन्हें इसके साथ ही थेरेपी भी दी जा रही है।’’ 

अमिताभ बच्चन ने फैंस को कहा- शुक्रिया

अभिषेक बच्चन ने बताया कि उनके पिता तब तक अस्पताल में रहेंगे जब तक डॉक्टर उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं दे देते हैं। वहीं अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामनाओं वाले संदेश उनके दिल को छू गए। अमिताभ ने लिखा, ''आपकी चिंताओं, प्रार्थनाओं और अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या और मेरे लिए आपकी शुभेच्छाओं का मैं आभारी हूं। सभी को धन्यवाद।''  (भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Zoya Akhtar House Sealed by BMC After Neighbour Rekha Staff Tested Positive

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे