कंगना रनौत ने 'गली ब्वॉय' को वाहियात और नॉन डिसर्विंग फिल्म बताकर अवॉर्ड दिए जाने का किया था विरोध, अब जोया अख्तर ने दिया जवाब

By अमित कुमार | Updated: July 26, 2020 13:20 IST2020-07-26T13:20:03+5:302020-07-26T13:20:03+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जोया अख्तर की फिल्म 'गली ब्वॉय' को अवॉर्ड देने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए थे। इस पर डायरेक्टर ने अपनी बात रखी है।

Zoya Akhtar hits back at Kangana Ranaut over Gully Boy criticism | कंगना रनौत ने 'गली ब्वॉय' को वाहियात और नॉन डिसर्विंग फिल्म बताकर अवॉर्ड दिए जाने का किया था विरोध, अब जोया अख्तर ने दिया जवाब

जोया अख्तर ने दिया कंगना को जवाब। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsकंगना रनौत ने अपने इंटरव्यूज से लेकर सोशल मीडिया तक जोया अख्तर की फिल्म 'गली ब्वॉय' को मिले अवॉर्ड्स पर हैरानी जताई थी। कंगना ने जोया अख्तर की इस फिल्म की काफी आलोचना भी की थी। जोया अख्तर ने अपने बयान में ये साफ कर दिया कि कंगना रनौत द्वारा कही गई बातों से उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले भेद-भाव पर कंगना खुलकर अपनी बात रख रही है। सुशांत की फिल्म छिछोरे को अवॉर्ड नहीं दिए जाने पर कंगना ने एतराज जताया था। कंगना रनौत ने अपने इंटरव्यूज से लेकर सोशल मीडिया तक जोया अख्तर की फिल्म 'गली ब्वॉय' को मिले अवॉर्ड्स पर हैरानी जताई थी। 

कंगना ने कहा था, 'सुशांत जैसे बेहतरीन एक्टर ने अपने करियर में 'काय पो छे', 'केदारनाथ' और 'छिछोरे' जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं। उन्हें डेब्यू के लिए भी कोई अवॉर्ड नहीं दिया गया। वहीं दूसरी तरफ  'गली ब्वॉय' जैसी वाहियात और नॉन डिसर्विंग फिल्म को एक साथ इतने सारे अवॉर्ड दिए गए। कंगना ने जोया अख्तर की इस फिल्म की काफी आलोचना भी की थी। 

जोया अख्तर ने दिया कंगना को जवाब

इस मामले पर अब खुद डायरेक्टर जोया अख्तर ने अपनी राय रखी है। जोया अख्तर ने अपने बयान में ये साफ कर दिया कि कंगना रनौत द्वारा कही गई बातों से उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता है। इंडिया टुडे से की गई बातचीत में जोया अख्तर ने साफ किया कि कंगना क्या सोचती हैं और क्या नहीं वह उनकी अपनी समझ है। मुझे उनकी बातों से कभी कोई फर्क नहीं पड़ा है। 

'गली ब्वॉय' को मिले थे 13 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स

बता दें कि 'गली ब्वॉय' ने कई कैटेगरीज में 13 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते थे। फिल्म ने साल 2006 में आई फिल्म ब्लैक का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिसे 11 अवॉर्ड मिले थे। इतना ही नहीं फिल्म  2020 ऑस्कर में भारत की एंट्री के लिए भी सिलेक्ट की गई थी। 

Web Title: Zoya Akhtar hits back at Kangana Ranaut over Gully Boy criticism

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे