जायरा वसीम ने टिड्डियों के हमले को बताया अल्लाह का कहर, तो हुईं थीं ट्रोल, अब डिलीट किया ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 30, 2020 09:50 AM2020-05-30T09:50:51+5:302020-05-30T09:50:51+5:30

जायरा वसीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर कुरान की एक आयत का जिक्र करते हुए लिखा था कि टिड्डियों का कहर और अन्य आपदाएं जो भी हाल फिलहाल में देखने को मिली हैं।

zaira wasim deletes her twitter and instagram accounts after troll | जायरा वसीम ने टिड्डियों के हमले को बताया अल्लाह का कहर, तो हुईं थीं ट्रोल, अब डिलीट किया ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट

जायरा ने सोशल मीडिया अकाउंट किए डिलीट (फाइल फोटो)

Highlightsजायरा वसीम ने बहुत ही कम समय में अपनी एक्टिंग की गहरी छाप छोड़ी थी।कुछ समय पहले ही जायरा ने एक्टिंग से अलविदा कह दिया है।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म दंगल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जायरा वसीम ने बहुत ही कम समय में अपनी एक्टिंग की गहरी छाप छोड़ी थी। कुछ समय पहले ही जायरा ने एक्टिंग से अलविदा कह दिया है।  लेकिन एक्टिंग से अलविदा कहने के बाद भी वह सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं।  हाल ही में जायरा ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था कि वह सुर्खियों में आ गई थीं।

पोस्ट के कारण ट्रोल होने के बाद जायरा ने अपना इंस्टाग्राम और ट्विटर को डिलीट कर दिया है।गुरुवार को उन्होंने भारत में टिड्डियों के हमले को चेतवनी और इंसान के कर्मों का फल बताया था। उनके इस ट्वीट के बाद लोगों ने जमकर जायरा को ट्रोल किया था। बाद में उन्होंने अपने इस ट्वीट को भी डिलीट कर दिया था। 

दरअसल 27 मई को जायरा वसीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर कुरान की एक आयत का जिक्र करते हुए लिखा था कि टिड्डियों का कहर और अन्य आपदाएं जो भी हाल फिलहाल में देखने को मिली हैं।

जायरा ने लिखा था कि जायरा ने लिखा, “इसलिए हमने उन पर बाढ़ भेजे, और टिड्डे भेजे, और भेजे जूएँ-चीलड़, और मेंढक भेजे, खून भेजा: ये वैसी चेतावनियाँ हैं जो स्वविश्लेषित हैं: लेकिन वो सब अपने अज्ञान में गहरे डूबे हुए थे- वैसे लोग जो पापी हैं।”

ट्विटर पर अधिकतर नेटिजन्स ने जायरा वसीम को उनकी इस टिप्पणी पर आड़े हाथों लिया। लोगों ने प्रश्न उठाया कि जब इन टिड्डियों के कारण लाखों किसान परेशान हैं और उनकी फसल खराब हो रही है, उस समय इस ट्वीट का क्या मतलब?

यूजर्स के लगातार ट्रोल करने करने के कारण से मामले ने तूल पकड़ लिया था। इसके बाद जायरा वसीम ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया। और कुछ समय बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को भी डिलीट कर  दिया है।

Web Title: zaira wasim deletes her twitter and instagram accounts after troll

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे