इश्तेहार देखकर ट्रैजडी किंग को पता चला, यूसुफ खान से बन गए हैं दिलीप कुमार; ये तीन नाम थे प्रस्तावित

By अनिल शर्मा | Published: July 10, 2021 09:42 AM2021-07-10T09:42:48+5:302021-07-10T10:09:56+5:30

दिलीप कुमार ने बताया कि वे कुछ भी नाम रख लेना चाहते थे लेकिन यूसुफ नाम से फिल्मों में कदम नहीं रखना चाहते थे। तब दिलीप कुमार के आगे यूसुफ सहित तीन नाम प्रस्तावित किए गए। यूसुफ, दिलीप और वासुदेव।

Yusuf Khan seeing advertisement came to know dilip kumar name change | इश्तेहार देखकर ट्रैजडी किंग को पता चला, यूसुफ खान से बन गए हैं दिलीप कुमार; ये तीन नाम थे प्रस्तावित

इश्तेहार देखकर ट्रैजडी किंग को पता चला, यूसुफ खान से बन गए हैं दिलीप कुमार; ये तीन नाम थे प्रस्तावित

Highlightsदिलीप कुमार के पिता फिल्मों के सख्त खिलाफ थेदिलीप कुमार के पिता पृथ्वीराज कपूर के पिता के अच्छे दोस्त थेपृथ्वीराज कपूर के एक्टिंग करने से भी दिलीप कुमार के पिता को ऐतराज था

दिलीप कुमार एक भरी-पूरी जिंदगी जी कर इस दुनिया से विदा हुए हैं। 11 दिसंबर 1922 को पेशावर के किस्सा खानी बाजार क्षेत्र में पैदा हुए दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान था। पठान परिवार में जन्में यूसुफ खान से दिलीप कुमार बनने की कहानी भी काफी दिलचस्प है। दरअसल दिलीप कुमार ने पिटाई के डर से यूसुफ खान नाम को बदल दिया था। इस बात का जिक्र खुद दिलीप कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में किया था।

दिलीप कुमार के पिता फिल्मों के सख्त खिलाफ थे

साल 1970 में बर्मिंघम में बीबीसी के लिए महेंद्र कौल को दिए इंटरव्यू में दिलीप कुमार ने इस बात का खुलासा किया था कि पिता के डर से वे यूसुफ खान से दिलीप कुमार बन गए थे। बात यों थी कि दिलीप कुमार के पिता फिल्मों के सख्त खिलाफ थे। वे सिनेमा को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे। उन दिनों दिलीप कुमार के पिता पृथ्वीराज कपूर के पिता लाला दीवान बशेश्वरनाथ कपूर के करीबी दोस्त थे। पृथ्वीराज कपूर भी एक्टिंग की दुनिया में आ चुके थे। ये बात भी दिलीप कुमार के पिता को अच्छी नहीं लगती थी। वे अपने दोस्त बशेश्वरनाथ से शिकायत करते कि तुम्हारा इतना अच्छा लड़का क्या काम करता है? पिता की सख्त हिदायत के खिलाफ जाने से दिलीप कुमार भी डरते थे। लिहाजा उन्होंने अपने नाम को बदलने की इच्छा जताई।

यूसुफ से दिलीप बनने की कहानी

दिलीप कुमार ने बताया कि वे कुछ भी नाम रख लेना चाहते थे लेकिन यूसुफ नाम से फिल्मों में कदम नहीं रखना चाहते थे। तब दिलीप कुमार के आगे यूसुफ सहित तीन नाम प्रस्तावित किए गए। यूसुफ, दिलीप और वासुदेव। दिलीप कुमार ने कहा चाहे जो रख दो लेकिन यूसुफ नहीं। खैर उस दिन बात आई गई हो गई। दो तीन महीनों बाद दिलीप कुमार को एक इश्तेहार से पता चला कि उनका नाम यूसुफ से बदलकर दिलीप हो गया है। इसके बाद वे दिलीप कुमार से ही बॉलीवुड में मशहूर हुए और बाद के दिनों में अपने संजीदा किरदारों की वजह से ट्रैजडी किंग कहलाने लगे।

Web Title: Yusuf Khan seeing advertisement came to know dilip kumar name change

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे